भारत की फेमस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्चा दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। सानिया ने 2017 में प्रेग्नेंसी के कारण खेल से ब्रेक लिया था। अब सानिया ने होबार्ट अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल के जरिए वापसी की है। ऐसे में सानिया की एक बेहद खास फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में सानिया अपने बेटे को गोद में लिए हैं एक हाथ में टेनिस रैकेट नजर आ रहा है।
सानिया की ये फोटो फैंस को भा गई है। सानिया का ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सानिया की इस फोटो पर जमकर कमेंट भी किए जा रहे हैं।सानिया मिर्जा की इस फोटो को लेकर बॉलीवुड एक्टर रीतेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की इस फोटो पर रिएक्शन देते हुए रीतेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा, "पिक्चर परफैक्ट, इज्जी को ढेर सारा प्यार। रीतेश के इस कमेंट पर लोगों के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग तरह तरह के कमेंट इस पोस्ट पर कर रहे हैं। लोगों को रीतेश का ट्वीट काफी पसंद आया है।