बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है। कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया। वहीं, कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है। इस मामले में रिया के वकील का कहना है कि वो सीबीआई जांच में सहयोग करेंगी।
रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि वो सीबीआई के सामने हाजिर होकर जांच का सामना करेंगी जैसे कि वह मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय की जांच में कर चुकी हैं। रिया का मानना है कि कोई भी एजेंसी जांच कर ले सच नहीं बदलेगा। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के निर्णय को बरकरार रखते हुए कहा कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंपने में सक्षम है।
न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रिया चक्रवर्ती की याचिका पर अपने फैसले में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत सही है और इसे सीबीआई को सौंपना विधिसम्मत है। मालूम हो, रिया चक्रवर्ती ने पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 34 वर्षीय दिवंगत अभिनेता 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में छत से लटके मिले थे।