ED के सामने आज पेश नहीं होंगी कभी खुद CBI जांच की मांग करने वाली रिया चक्रवर्ती! SC की सुनवाई होने तक मांगी मोहलत

By अमित कुमार | Updated: August 7, 2020 10:00 IST2020-08-07T09:48:17+5:302020-08-07T10:00:52+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत सिंह राजपूत संग लिव-इन पार्टनर रही रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को पूछताछ के लिए आने को कहा था। लेकिन रिया ने अब इस मामले को लेकर ईडी से फिलहाल उनके बयान की रिकॉर्डिंग को टालने की अपील की है।

Rhea Chakraborty requests postponement of recording her statement | ED के सामने आज पेश नहीं होंगी कभी खुद CBI जांच की मांग करने वाली रिया चक्रवर्ती! SC की सुनवाई होने तक मांगी मोहलत

रिया चक्रवर्ती सहित पांच और लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsरिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 अगस्त पूछताछ के लिए मुंबई में पेश होने का नोटिस भेजा था। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की थी।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आज ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन रिया ने अनुरोध किया है कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए। रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की है कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए। रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया है। हालांकि, रिया के इस रिक्वेस्ट पर अभी तक ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 अगस्त पूछताछ के लिए मुंबई में पेश होने का नोटिस भेजा था। रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि सीबीआई  को इस मामले से तब तक दूर रहना चाहिए, जब तक कि सर्वोच्च न्यायालय अपना फैसला नहीं दे देता. सीबीआई ने बिहार सरकार के एक अनुरोध के बाद रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

रिया चक्रवर्ती सहित पांच और लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की थी। रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

रिया चक्रवर्ती के कॉल डिटेल्स से बड़ा खुलासा

सूत्रों की मानें तो सुशांत 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच अपनी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ गए थे, उस दौरान रिया ने महज पांच दिन के अंदर उन्हें 19 बार कॉल किया था। दरअसल, रिया चक्रवर्ती का सुशांत के अपने परिवार वालों से मिलना-जुलना पसंद नहीं था। इस वजह से वह अक्सर सुशांत को परिवार से दूर रखने का प्रयास करती थीं। 

Web Title: Rhea Chakraborty requests postponement of recording her statement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे