रेखा भारद्वाज ने अपनी दमदार आवाज से ना जाने कितने ही लोगों का दिल जीता है। मगर सिंगर रेखा को टीवी पर आने वाले सिंगिग रियलिटी शो, स्पेशली बच्चों के लिए बनाए गए रियलिटी शोज पर अपनी भड़ास निकाला है। बच्चों के रियलिटी शोज को लेकर रेखा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला है। रेखा को लगता है कि इस तरह के शोज बच्चों का बचपन और उनकी मासूमियत उनसे छीन रहे हैं।
रेखा भारद्वाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मुझे ये समझ नहीं आता कि म्यूजिक रियलिटी शो में इतना ड्रामा क्यों होता है? मुझे जो चीज निराश और दुखी करती है वो ये है कि इन बच्चों को म्यूजिक को इबादत की तरह सिखाने की बजाए हम उन्हें संगीत की प्रतियोगिता करना उसके लिए वोट मांगना और ग्लैमरस दिखना सिखा रहे हैं।'
रेखा सिर्फ यही नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा, 'गुरु-शिष्य परंपरा के नाम पर उनके बचपन और मासूमियत को तबाह करने का काम कर रहे हैं।' रेखा के इन ट्वीट्स पर कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है। रेखा ने एक ट्वीट करके ये बी कहा कि वो इस तरह के वाहियात रियलिटी म्यूजिक शोज का हिस्सा नहीं बनना चाहती।
बता दें रेखा भारद्वाज के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों का रिएक्शन आया है। कई इसके सपोर्ट में हैं तो कई इसका विरोध जता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक बोला है कि यही वजह है उन्होंने सिंगिग रियलिटी शो देखना छोड़ दिया है क्योंकि इसमें सिर्फ ग्लैमर और कॉम्पटिशन ही बचा रह गया है।