जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हाल ही में नकाब पहने कुछ लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद जेएनयू में हुई हिंसा पर हर किसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। इस हिंसा पर बॉलीवुड स्टार्स ने खुलकर अपनी राय रखी है।बीते दिनों दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, कंगना रनौत, अनुपम खेर और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स ने इस विवाद पर अपने विचार रखे थे। अब 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इस पर अपनी रखते हुए सुझाव दिया है।
जेएनयू हिंसा के बाद छात्रों ने काफी प्रदर्शन भी किया था। इस मामले पर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अब इस पर अपनी राय रखी है। रवीना अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखती रहती हैं।
रवीना ने छात्रों से ट्वीट करके सवाल किया है। उन्होंने लिखा है-पहले किसने मारा? A). पहले उसने मारा! B). नहीं पहले उसने माराअरे बच्चा लोग, दंगे से नहीं, शिक्षा से देश आगे बढ़ता है। तो आप एक-दूसरे को मारने की जगह पढ़ाई कब करोगे? #taxpayer'
अनुपम खेर वीडियो की शुरुआत में यह कहते हैं कि "कुछ खास तरह के लोग हैं जो पिछले छह वर्षों से लोकतांत्रिक तौर से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं, जो बहुमत से भी सत्ता में वापिस आई है और इसकी विश्वसनीयता को खत्म करने का काम कर रहे है।"
वे आगे कहते हैं कि बहुत योजनाबद्ध तरीके से इन चुनिंदा लोगों ने कई शातिर अभियान चलाए हैं, जैसे कि असहिष्णुता, अवार्ड वापसी, राफेल घोटाला, 'चौकीदार चोर है' और बहुत कुछ। अनुपम खेर ने इस वीडियो में यह दावा किया कि विरोध करने वाले इन लोगों ने सरकार, देश और करोड़ों भारतीयों की उपलब्धियों को नीचा दिखाया है।
जिस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया है वह 2.20 मिनट का है जिसमें वे यह कह रहे हैं कि, "जो कुछ भी किया गया है, या हासिल किया गया, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट, ट्रिपल तालक या फिर धारा 370 को लेकर गलत बयानबाजी की है।"
अनुपम ने दावा किया है कि "इन प्रयासों के सफल नहीं होने के बाद अब वे देश तोड़ने के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं, 'ये लोग छात्रों के पीछे छिपे हैं और उनका उपयोग करके देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।