टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर एक 30 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला ने भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक महिला का आरोप है कि कंपनी के एक प्रोजेक्ट में शामिल करने का झांसा देकर उसका रेप किया। महिला ने ये भी दावा किया है कि भूषण कुमार ने उसकी तस्वीरें और वीडियो लीक करने की धमकी दी है।
महिला के मुताबिक भूषण कुमार ने उसके साथ तीन साल तक अत्याचार किया है। 30 वर्षीय महिला ने आरोप में कहा कि भूषण कुमार ने तीन अलग-अलग जगहों पर उसके साथ रेप किया। और तस्वीरें, वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।
गौरतलब है कि कैसेट और म्यूजिक की दुनिया में टी-सीरीज का बड़ा नाम है। ये कंपनी ना सिर्फ म्यूजिक एलबम रिलीज करती है बल्कि कई फिल्मों से बतौर प्रोडक्शन इंगेज रह चुकी है। साल 2001 में भूषण कुमार ने फिल्म 'तुम बिन' का प्रोडक्शन किया था। उन्होंने भूल-भुलैया , आशिकी 2, सनम रे, ऑल इज वेल, सरबजीत, बादशाहो, तुम्हारी सुलु, भारत और सत्यमेव जयते जैसी कई फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।