लाइव न्यूज़ :

रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस से कहा, "न्यूड तस्वीरें मैंने नहीं अपलोड की"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 30, 2022 16:22 IST

न्यूड फोटो विवाद में मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए एक्टर रणवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद से अपनी न्यूड तस्वीर को इंटरनेट पर अपलोड नहीं किया है।

Open in App
ठळक मुद्देएक्टर रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस से कहा कि मैंने न्यूड तस्वीरों को इंटरनेट पर अपलोड नहीं किया हैरणवीर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर को किसी अज्ञात ने मॉर्फ किया हैपुलिस ने रणवीर से पूछा न्यूड फोटो शूट करवाते उन्हें नहीं पता था कि वो आपराधिक कृत्य हो सकता है

मुंबई: न्यूड फोटोशूट के मामले में फंसे अभिनेता रणबीर सिंह ने मुंबई पुलिस के सामने कहा कि चूंकि उन्होंने अपनी न्यूड फोटो इंटरनेट पर अपलोड नहीं की है, इसलिए उनके खिलाफ सीधे तौर पर इस मामले में कोई अपराध नहीं बनता है। इसके साथ ही एक्टर रणबीर सिंह ने कहा कि न्यूड फोटो शूट कराना कोई अपराध नहीं है बल्कि उसे इंटरनेट पर अपलोड करना अपराध के दायरे में आता है।

न्यूड फोटोशूट मामले में दर्ज हुए एक महीने पहले केस में अभिनेता रणवीर सिंह सोमवार को चेंबूर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे। पूछताछ में पुलिस अधिकारियों के सामने रणवीर ने कहा कि उन्होंने खुद से अपनी न्यूड तस्वीर को इंटरनेट पर अपलोड नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी तस्वीर को किसी ने बेहद चालाकी से मॉर्फ भी किया है।

समाचार वेबसाइट मिड डे के मुताबिक एक्टर रणबीर सिंह के बयान को चेंबूर थाने में मौजूद एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बाकायदा कलमबंद भी किया। इस संबंध में चेंबूर पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज करने के बाद रणबीर सिंह को जाने दिया गया लेकिन उन्हें भविष्य में भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

इस संबंध में बात करते हुए मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन 6) कृष्ण कांत उपाध्याय ने कहा, "आरोपो के संबंध में हमने रणबीर सिंह से लंबी पूछताछ की है और अगर जरूरत पड़ा तो उन्हें भविष्य में भी पेश होना होगा क्योंकि उनके खिलाफ चल रहे मामले की जांच अभी भी जारी है।"

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रणवीर सिंह से न्यूड फोटो शूट के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई। उनसे यह भी पूछा गया कि उन्होंने इस न्यूड फोटो को किस स्टूडियो में शूट कराया था और ये किस तारीख और हुआ था। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने उनके यह भी पूछा कि क्या न्यूड फोटो शूट करवाते समय उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका वह कृत्य आपराधिक हो सकता है और उसके लिए वो दंड के भागिदार हो सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों के सवालों का जवाब देते हुए एक्टर रणवीर सिंह ने समाज में नग्नता फैलाने के सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने के लिए नहीं थी और न ही उन्होंने उस नग्न तस्वीर को इंटरनेट पर साझा किया था। इसके साथ ही रणबीर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई, उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी और ये किसी अज्ञात की गहरी साजिश है।

सूचना के मुताबिक न्यूड फोटो विवाद में चेंबूर पुलिस ने एक्टर रणवीर सिंह को पूछताछ के लिए 22 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने पुलिस को अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेश होने के लिए और समय मांगा था।

मालूम हो कि एक्टर रणवीर सिंह ने जुलाई 2022 में अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के लिए न्यूड फोटो शूट कराया था। जिसके बाद मुंबई समेत देश के अन्य तमाम शहरों में उनके खिलाफ लोगों ने कड़ा आक्रोश जाहिर किया था। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि जुलाई के अंत में मुंबई के एक एनजीओ और एक वकील ने एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज करा दी।

मुंबई पुलिस ने मामले में शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ 26 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की तहत आने वाली विभिन्न धाराओं के साथ केस दर्ज किया था।

टॅग्स :रणवीर सिंहमुंबई पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

क्राइम अलर्टपैगंबर मोहम्मद का ‘वंशज’ बताकर व्यक्ति ने मुंबई में दो महिलाओं से 11 लाख रुपये ठगे

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया