बॉलीवुड के गली बॉय रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में जमकर बिजी चल रहे हैं। वह फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। ऐसे में वह आजकल अपने रैप से कर कपड़ो तक के लिए फैंस के बीच छाए हुए हैं।
इसी बीच रणवीर ने कुछ ऐसा कह दिया है कि जिससे दीपिका पादुकोण भी हैरान हो जाएंगी। उन्होंने कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत से कहा ही कुछ ऐसा है। रणवीर सिंह ने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के साथ जी कैफे के चैट शो स्टेरी नाइट्स 2, ओह पर राखी को लेकर ये खुलासा किया है।
इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने होस्ट कोमल नाहटा से पूछा कि उनके लिए गए अब तक के इंटरव्यूज में सबसे बुरा सेलिब्रेटी कौन था तो नाहटा ने राखी का नाम लिया। तभी रणवीर ने कहा कि राखी रॉकस्टार हैं। इतना ही नहीं रणवीर ने राखी को आई लव यू भी कह डाला। ये एपिसोड बीती रात ही ऑन एयर हुआ है। इसका प्रोमो सामने आया है जिसमें रणवीर राखी को आईलवयू कहते नजर आ रहे हैं, रणवीर के मुंह से ये सुनने के बाद वह खुद बहुत हंसते हैं।
इतना ही नहीं इस शो में एक्टर ने बताया कि उनका 2AM फ्रेंड उनका ईगो है। रणवीर ने कोमल को बताया कि एक बार वो 'मिस्टर इंडिया' फिल्म के अरुण का गेटअप लेकर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के घर चले गए थे। रणवीर को लगा था कि डायरेक्टर शेखर कपूर फिल्म के सेकंड पार्ट के लिए ऐसे ही मिस्टर इंडिया की तलाश कर रहे होंगे।
गली बॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ कल्कि केकलिन भी नजर आने वाली हैं। फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 14 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होगी।