बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस के साथ-साथ अपने पति रणवीर सिंह को भी अपनी अदाओं से घायल करती रहती हैं। दीपिका के सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर उनके फैंस का दिन बना देते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंसटाग्राम हैंडल पर कुछ फ़ोटो पोस्ट की हैं। इन फोटो में दीपिका अपने वर्क आउट सेशन के बीच पोज करते हुए नजर आ रही हैं।
पिंक रेसरबैक क्रॉप टॉप, ब्लैक योगा पैन्ट्स, ब्लैक जूतों और बालों को लो-बन में बनाए दीपिका बेहद सुंदर दिख रही हैं। दीपिका की यह बिना मेक-अप की फोटोज आपके होश उड़ा देंगी। अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए दीपिका ने बताया कि 'आज मैं पुश-अप करते हुए गिर गइ! पर मुझे बैक-अप के लिए अपनें हाथों को उस करना पड़ा... आपको पता है, क्लोज एनफ।'
वैसे यह फोटोज देख के सबकी आंखें फटी रह गयी होंगी पर उनके पति रणवीर सिंह ने उनकी फोटो के बारें बारें में सबसे अच्छी बात कही है। दीपिका की फोटोज पर कमेंट करते हुए रणवीर ने कहा की 'मैं फॉर्म में तुम्हारी मदद कर सकता हूं,' वही दूसरी फोटो पर कहा की 'तुम मेरा एंडोर्फिंस बड़ा देती हो।'
मुझे ऐसा लगता है की वो मेट गाला 2019 की थीम के लिए परफेक्ट फिट हैं। पर आज मैं उन्हें रेप्रेसेंट कर रही हूं।'जब डीवा से पूछा गया की वह रणवीर से कैसे मिली तो दीपिका ने बताया कि 'फिल्म सेट रोमांस, फिर हमने छ: साल डेट करने के बाद शादी करी है।'
(रिचा गुप्ता इंटर्न- लोकमत न्यूज)