संजय लीला भंसाली ने 'इंशाअल्लाह' के ठप होने के बाद आलिया भट्ट को लेकर अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई' की घोषणा कर दी है. यह फिल्म हुसैन जैदी के उपन्यास 'द माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है.
इस फिल्म का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन खबर आ रही है कि भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर सकते हैं. इस फिल्म के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं.
वैसे भी, पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भंसाली के ऑफिस में देखा गया था. तब से चर्चा चल रही है कि यह जोड़ी एक बार फिर से भंसाली की फिल्म में नजर आ सकती है. कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन भी संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे थे. खबरों की मानें तो कार्तिक भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.