लता मंगेशकर के फेमस गाने एक प्यार का नगमा है को गाकर रातोंरात छा जाने वाली रानू मंडल से आज भला कौन वाकिफ नहीं है। रानू ने नए गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। हिमेश रेशमिया ने रानू को गाना गाने का मौका दिया है और उनके साथ के नए नए गाने पेश किए जा रहे हैं।
रानू और हिमेश का तीसरा तीसरा गाने की क्लिप पेश की गई है। ये हिमेश रेशमिया के ही सुपरहिट गाने का हिंदी वर्जन है। रानू मंडल के नए गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू हिमेश के सुपरहिट गाने आशिकी में तेरी को गाती नजर आ रही हैं। इस गाने को हिमेश की फिल्म हैप्पी हार्डी ऐंड हीर में डाला जाएगा।
वहीं, गाने की क्लिप की फिल्म की हीरोइन सोनिया मान ने शेयर किया है। एक्ट्रेस ने शेयर करते हुए लिखा है कि तेरी मेरी कहानी जैसे ब्लॉकबस्ट सॉन्ग के बाद हिमेश रेशमिया अपने ही सॉन्ग आशिकी में तेरी को हैप्पी हार्डी ऐंड हीर के लिए रिक्रिएट कर रहे हैं, जिसमें वे खुद और रानू मंडल गा रहे हैं, यह लीजिए सॉन्ग की एक झलक...हैप्पी गणेश चतुर्थी।