विवेक ओबेरॉय के सपोर्ट में आईं कंगना की बहन रंगोली चंदेल, महिलाओं की कुछ यूं लगाई क्लास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2019 04:20 PM2019-05-21T16:20:06+5:302019-05-21T16:20:06+5:30

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के ट्वीट की पर उनकी ज़बरदस्त क्लास गयी है लेकिन कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल ने उनको सपोर्ट किया है

rangoli chandel to support vivek oberoi's tweet | विवेक ओबेरॉय के सपोर्ट में आईं कंगना की बहन रंगोली चंदेल, महिलाओं की कुछ यूं लगाई क्लास

विवेक ओबेरॉय के सपोर्ट में आईं कंगना की बहन रंगोली चंदेल, महिलाओं की कुछ यूं लगाई क्लास

Highlightsविवेक ओबेरॉय के एक ट्वीट ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया हैकंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट को 'स्टुपिड जोक' बताया है

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के एक ट्वीट ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है। इस ट्वीट में विवेक ने ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और अराध्या बच्चन को भी शामिल कर लिया था। इस ट्वीट के चलते एक्टर की सोनम कपूर, उर्मिला मातोडंकर और मधुर भंडारकर ने जम कर क्लास लगाई है।

जहां सारे स्टार्स विवेक की क्लास लगा रहे हैं। वहीं दूसरी और कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल विवेक का साथ देते हुए नजर आई हैं। रंगोली ने 'नेशनल कमीशन फॉर वीमेन', जो ऐश्वर्या राय के सपोर्ट में बोल रही थीं उनकी भी क्लास लगा दी और बताया की उनके को ऐसा लगता है कि वह ट्वीट एक 'स्टूपिड जोक' था।

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा 'फ्रॉड @IndiaMeeToo और @NCWIndia, जिनकी वजह से फेमिनिस्म की मौत हो गई है। आरोपी अभी काम करते हैं और फ्रीली घूमते हैं और इस मूर्खों के जोक सब कीड़ो के तरह एक साथ आ जाते हैं, जैसे किसी को फर्क पड़ता है।'

रंगोली ने विवेक के ट्वीट को बचकाना मजाक बताते हुए कहा कि 'मुझे अभी तक याद है जब उन लोगों ने कंगना की कंप्लेंट एक बड़े स्टार के अगेंस्ट लेने से मना किया था। लेकिन वह आज एक बचकाना मजाक के लिए लड़ रहे हैं।जब की इतने सारे रेप और हरास्स्मेंट केसस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है #shame।

रंगोली ने अपने ट्वीट में NCW को कीड़ा बुलाया है। रंगोली ने बताया कि 'आदमियों से ज्यादा डरावनी और नुकसान पहुंचाने वाली यह औरतें होती हैं। यह भेड़ की खाल में भेड़िया होती हैं... जेलस और बिची औरतें जिन्हें दूसरी औरतों से तकलीफ होती हैं क्यूंकि वह खुद भी एक औरत हैं। समय आगया है कि लोगों को ऐसे कीड़ो को पहचान लेना चाहिए और उन्हें एक्स्पोस कर देना चाहिए।'

विवेक ओबेरॉय की ट्वीट पर एक्ट्रेस उर्मिला मटोंडकर ने भी ट्वीट किया कि 'इस तरह के अपमान जनक पोस्ट को डालने की उम्मीद विवेक ओबेरॉय से नहीं की गयी थी। अगर आपको उस महिला और उसकी बेटी से माफ़ी नही मांगनी है तो कम से कम पोस्ट को हटा देते।'

विवेक की इस ट्वीट पर फ़िल्मकार मधु भंडारकर ने विवेक ओबेरॉय की निंदा करते हुआ लिखा 'ऐसे ट्वीट की आशा तुमसे नही थी। ट्रोलर्स तो किसी भी हद तक चले जाते है और मेमस बन जाती है। लेकिन तुम्हें सेलेब्रिटी होने के नाते किसी की डिग्निटी को हर्ट नहीं करना चाहिए था। तुमसे रिक्वेस्ट करता हूं तुम ट्वीट को डिलीट कर के माफ़ी मांगोगे।'

हालांकि विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट को डिलीट कर दिया है और उन सब से माफ़ी मांगी है जो ओफ्फेंड हुए हैं।

 

(रिचा गुप्ता- इंटर्न लोकमत न्यूज़) 

Web Title: rangoli chandel to support vivek oberoi's tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे