प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को इस बात की घोषणा की थी वह चाहते है कि कोई एक दुनिया को प्रेरित करने वाली कोई महिला इस साल महिला दिवस पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करे। ऐसे में कंगना रनौत की बहन रंगोली ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि ये मौका उनको दिया जाए। उन्होंने इस बात की फरमाइश ट्वीट करके की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करना चाहती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के ट्वीट का रिप्लाई किया है। रंगोली का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। रंगोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
रंगोली हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश कर डाली है। रंगोली ने ट्वीट में लिखा- मोदी जी प्लीज, आपके आलोचकों को कुछ खरी-खोटी सुनाने का मन है प्लीज मौका दो।
इसके अलावा रंगोली ने और भी कई ट्वीट किए हैं। रंगोली ने सोशल मीडिया को हैंडिल करने के लिए अपनी बहन कंगना रनौत को नॉमिनेट किया है, इसके अलावा उन्होंने और भी कई सेलेब्स को नॉमिनेट किया है, उन्होंने जोया अख्तर, अश्विन अय्यर, मेघना गुलजार को नॉमिनेट किया है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था कि अगर आप महिला हैं और आपका जीवन और काम दुनिया को किसी भी लिहाज से प्रेरित करता है तो आप अपनी एंट्रीज ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए भेज सकती हैं। इसके लिए #sheinspireUs का उपयोग करना होगा। महिलाएं #sheinspireUs हैशटेग के इस्तेमाल के जरिए अपने वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकती हैं। सभी एंट्रीज में से चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को टेकओवर करने का मौका मिलेगा।