करण जौहर से 15 करोड़ फीस ऐंठने की खबरों को रणवीर ने बताई अफवाह
By असीम चक्रवर्ती | Updated: July 2, 2018 09:08 IST2018-07-02T09:08:05+5:302018-07-02T09:08:05+5:30
सिंबा की फीस को लेकर रणवीर सिंह चर्चा में हैं।

करण जौहर से 15 करोड़ फीस ऐंठने की खबरों को रणवीर ने बताई अफवाह
मुंबई, 2 जुलाईः इधर अभिनेता रणवीर सिंह ने इस बात का स्पष्ट खंडन किया है कि उन्होंने करण जौहर की नई फिल्म ‘सिंबा’ काफी बड़ी पारिश्रमिक में साइन किया है। असल में इधर बाजार में यह खबर गरम है कि रणवीर अपनी हर फिल्म के साथ अपना पारिश्रमिक बढ़ाए जा रहे हैं।
लेकिन रणवीर ने इसे कई मौकों पर गलत साबित करने की कोशिश की है। पर इस तरह की खबरें आनी बंद नहीं हुर्इं। अब जैसे कि हाल में यह खबर आई कि रणवीर ने सिंबा 15 करोड़ में साइन की है। ताजा हुई मुलाकात में रणवीर ने इस खबर का स्पष्ट खंडन किया।
दीपिका-रणवीर में दरार, शादी के ऐन पहले इस बात को लेकर हुआ दोनों में मतभेद
उनका कहना है, ‘मैं उतना ही फीस लेता हूं, जितना मेरी मेहनत से मेल खाता है। मैं अपनी बढ़ी हुई फीस से किसी को परेशान नहीं करता हूं। मेरे लिए सिर्फ करण ही नहीं मेरे सारे निर्माता दोस्त हैं। मैं निर्माताओं के साथ बातचीत कर अपनी फीस तय करता हूं। मेरी ओर से कोई दबाव नहीं होता है।’