'संजू' ने दिखाया 'बाहुबली' को दम, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
By विवेक कुमार | Updated: July 2, 2018 13:35 IST2018-07-02T13:35:45+5:302018-07-02T13:35:45+5:30
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है।

'संजू' ने दिखाया 'बाहुबली' को दम, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 2 जुलाई: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'संजू' ने रिलीज के बाद से ही अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर लिए हैं। संजय दत्त के जीवन पर बनी ये फिल्म फैन्स को काफी पसंद आ रही है। 29 जून को रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' ने सिंगल डे की कमाई के मामले में 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, राजमौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने अपने रिलीज के बाद तीसरे दिन 46. 50 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 'संजू' ने तीसरे दिन बाहुबली को मात देते हुए 46. 71 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है। जो कि मेकर्स के लिए ख़ुशी की बात है।
#Sanju creates H-I-S-T-O-R-Y... Records HIGHEST SINGLE DAY for a HINDI film... DEMOLISHES the record held by #Baahubali2 [Hindi]... #Baahubali2 had collected ₹ 46.50 cr on Day 3 [Sun]… #Sanju has surpassed it, collects ₹ 46.71 cr on Day 3 [Sun]. India biz. Boxoffice on 🔥🔥🔥
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
वहीं 'संजू' ने भारत में सिर्फ तीन दिनों में ही 120.06 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा संजू ने पद्मावत, रेस 3, बागी 2 और रेड को भी पीछे छोड़ दिया है।
अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो राजकुमार हिरानी की 'संजू' में संजय दत्त की ड्रग्स से जंग और मुंबई बम विस्फोट तथा आर्म्स एक्ट में नाम आने के बाद उन्होंने जो झेला उसे बखूबी दिखाने की कोशिश की है। इस फ़िल्म में परेश रावल, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल निभा रहे हैं।
वैसे इस फिल्म के अलावा रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हैं। अगर संजय दत्त के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'साहब बीबी और गैंगस्टर 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ है।