ड्रग्स को लेकर रणबीर कपूर ने खोला अपनी जिन्दगी का ये राज, सुनकर चौक पड़ेंगे ऋषि कपूर
By विवेक कुमार | Updated: July 4, 2018 11:42 IST2018-07-04T11:42:28+5:302018-07-04T11:42:28+5:30
हाल ही फिल्म 'संजू' की सक्सेस पार्टी रखी गई थी। इस सक्सेस पार्टी में फिल्म की पूरी स्टाराकास्ट पहुंची थी लेकिन विक्की कौशल गायब थे।

ड्रग्स को लेकर रणबीर कपूर ने खोला अपनी जिन्दगी का ये राज, सुनकर चौक पड़ेंगे ऋषि कपूर
मुंबई, 3 जुलाई: फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े हर पहलू को दिखाया गया है। संजू बाबा की ड्रग्स लेने की लत और उससे बाहर निकलने की जद्दोजहद ने दर्शकों को अपनी ओर कुछ ज्यादा ही आकर्षित किया। रणबीर कपूर ने भी संजय दत्त के किरदार को पूरी तरह से अपने अंदर उतार लिया। फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है हर तरफ रणबीर की एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं।
फिल्म में दिखाया गया है कि किन परिस्थितियों में संजय ड्रग्स के दलदल में फंसे और वहां से निकलने में क्या -क्या मुश्किलें झेलनी पड़ी। बड़े पर्दे पर संजय दत्त की जिंदगी जीने के बाद हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर से ड्रग्स के बारे में एक सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ऐसी बात कह गए जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
डेक्कन क्रॉनिकल से इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर कपूर से ड्रग्स के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था उन्होंने जवाब में एक बड़ा खुलासा किया। रणबीर कपूर से जब पूछा गया कि क्या कभी आपने ड्रग्स लेने की कोशिश की है? इस पर रणबीर ने कहा कि हाँ, कॉलेज में मैं बुरी संगत में फंस गया था और मैंने ड्रग्स लेने की कोशिश की थी। उस समय मैंने ड्रग्स से सम्बंधित काफी रिसर्च भी की थी। उसके बाद मुझे इस बात का अहसास हो गया था कि अगर मैं इसे लेता रहा तो मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। जिंदगी में आगे कुछ नहीं कर सकूंगा।
'संजू' के लिए 8 महीने तक चला था रणबीर का स्क्रीन टेस्ट, रोज रात को उठ-उठ कर करते थे ये काम
इसके साथ ही रणबीर कपूर ने अपनी एक और लत का भी खुलासा करते हुए कहा कि हर कोई अपनी जिंदगी में गलतियां करता है। मुझसे भी ऐसी गलतियां हुई हैं। मुझे निकोटीन की लत लग गई है जो कि ड्रग्स से भी बुरी है।
बता दें कि 'संजू' ने कई रिकॉर्ड तोड़कर कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने 5 दिन में ही डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और जल्द ही 200 करोड़ तक पहुंचने वाली है। हाल ही फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस सक्सेस पार्टी में फिल्म की पूरी स्टाराकास्ट पहुंची थी लेकिन विक्की कौशल अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह पार्टी ने नहीं पहुंच पाए।