रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इश्क के चर्चे बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड में दोनों ने कहीं ना कहीं अपने प्यार को खुल्लम खुल्ला भी स्वीकार कर लिया है।
रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप की खबरों के बाद अब इनकी शादी को लेकर भी कयास लगाया जा रहा हैं। कहा कहा था कि ऋषि कपूर के देश वापस आते ही दोनों शादी कर लेंगे।
लेकिन अब मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार, रणबीर और आलिया इस साल शादी नहीं कर रहे हैं। साल 2019 में रणबीर और आलिया अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पर फोकस कर रहे हैं और ऐसे में वो शादी की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं।दोनों की फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज हो रही है, जिसमें फिलहाल दोनों बिजी रहने वाले हैं।
इस बात की सलाह रणबीर की मां नीतू कपूर ने दी है। नीतू ने शादी से पहले नया घर लेने की रणबीर को सलाह दी है।ऐसे में अब ये बात साफ है कि रणबीर अपनी पर्सनल लाइफ में भी चीजों को सेट करने के बाद ही आलिया के साथ सात फेरे लेंगे।