"श्रीदेवी" के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर नजर आएगी "चांदनी"

By विवेक कुमार | Updated: October 10, 2018 12:04 IST2018-10-10T12:01:28+5:302018-10-10T12:04:55+5:30

एनटीआर की आने वाली बायोपिक में रकुल प्रीत, श्रीदेवी के रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 9 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।

Rakul Preet portrays legendary actress Sridevi role in NTR Biopic | "श्रीदेवी" के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर नजर आएगी "चांदनी"

"श्रीदेवी" के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर नजर आएगी "चांदनी"

मुंबई,10 अक्टूबर: बॉलीवुड की "चांदनी" फेमस अदाकारा श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी श्रीदेवी को हम उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानते हैं।  अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। जी हां, इससे पहले की आप कुछ और समझे तो हम आपको बता दें कि  एक्ट्रेस रकुल प्रीत लिजेंडरी "श्रीदेवी" के रोल में नजर आएंगी। 

एनटीआर की आने वाली बायोपिक में रकुल प्रीत, श्रीदेवी के रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 9 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 24 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।  इस फिल्म के  डायरेक्टर क्रिश होंगे।


बता दें कि श्रीदेवी ने एनटीआर के साथ करीब 14 फिल्मों में काम किया है इस वजह से उनका इस बायोपिक में रोल काफी अहम है। दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे के फिल्मी सफर में काफी अहम भुमिका निभाई है।

इस बायोपिक में एन टी आर का किरदार नंदामुरी बालाकृष्णा निभा रहे हैं। इनके अलावा एन टी आर की पहली पत्नी बसवाताराकम नंदमुरी की भूमिका में हैं जबकि राणा दग्गुबाती चंद्र बाबू नायडू का किरदार निभाएंगे।  

इस फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु इंदुरी  के मुताबिक रकुल साउथ फिल्मों में काफी मशहुर हैं खासकर तेलुगू में और अब तक इस फिल्म का 30 फीसदी हिस्सा शूट कर लिया है।

Web Title: Rakul Preet portrays legendary actress Sridevi role in NTR Biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे