अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।राखी ने की 2019 में शादी खबर सामने आई थी। हालांकि शादी के बाद से अब तक राखी ने अपने पति का चेहरा किसी किसी को नहीं दिखाया है। अब राखी ने एक खास फोटो शेयर की है। राखी ने पहली बार शादी के जोड़े में पति के साथ की फोटो शेयर की है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ले आखिकार शादी के लाल जोड़ में अपनी तस्वीर शेयर की है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, मेरी शादी की पिक्चर। हालांकि इसमें उन्होंने लगातार आठ महीने से जो कर करते आ रही हैं। इस बार भी उन्होंने अपने पति की फोटो नहीं शेयर की है।
राखी की शादी की बात 28 जुलाई 2019 को जताई जाती है। राखी के अनुसार उन्होंने एक एनआरआई से शादी की है।उनका दावा था कि एनआरआई फैन के साथ उन्होंने एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी कर ली है।चूंकि उनका पति नहीं चाहता कि वो मीडिया में आए इसलिए उसने तस्वीरें शेयर करने पर मनाही लगा रखी है।