राखी सावंत अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। मुद्दा चाहे जो भी वह हर किसी पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। उनके इस अंदाज के सोशल मीडिया यूजर भी कायल हैं। इस बीच राखी सावंत ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको सुन हर कोई हंस रहा है।
राखी सावंत ने कोरोना की तुलना योग गुरू बाबा रामदेव से की है। राखी का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं- “माय गॉड ये कोरोना है ना...कोरोना मतलब बिलकुल बाबा रामदेव की तरह है। कभी आता है..कभी छुप जाता है..कभी बाहर निकल जाता है”।
राखी सावंत अपनी गाड़ी से उतरती हैं और खड़ी होकर फोटोग्राफरों से बात करने लगती हैं। इसी बीच वह रामदेव की तुलना कोरोना से करती हैं। वीडियो में राखी सावंत फेस कवर गॉगल्स पहने नजर आ रही हैं। राखी के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। राखी के इस वीडियो पर फैन्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘इसकी बातें बहुत प्यारी होती हैं जो भी बोलो'। वहीं एक ने बोला है, ‘पहली बार कुछ सही बोला इसने'।