जजमेंटल है क्या का पहले गाने स्वैग के रिलीज ईवेंट में राजकुमार राव पहुंचे थे। राजकुमार ने हमेशा की तरह से यहां मीडिया के सवालों के जवाब दिए हैं। ऐसे में राजकुमार ने वर्ल्ड कप को लेकर भी अपने दिल की बात कही है।
राजकुमार से रिपोर्टर ने पूछा कि टीम को आप क्या विशेज देना चाहेंगे। खास कर विराट कोहली को क्या कहना चाहेंगे। इस पर राजकुमार ने फिर से देश में वर्ल्ड कप आने की बात कही है।
एक्टर ने कहा कि यहीं जो हम सब यहां बैठे, हम सब जो खड़े हैं जो देना चाहेंगे कि एक बार फिर ये वर्ल्ड कप घर आना चाहिए। हम सबकी दुआएं उनके साथ हैं। मुझे पूरी उम्मीद है इस बार ये वर्ल्ड कप हमारे पास ही वापस आ रहा है।
वहीं, जजमेंटल है क्या के गाने के रिलीज के दौरान कंगना की रिपोर्टर से बहस हो गई थी। एक्ट्रेस का आरोप था कि रिपोर्टर जानबूझ के उनके खिलाफ खिलते हैं। जबकि रिपोर्टन ने कहा था कि वह कभी कंगना के खिलाफ नहीं लिखता है वह बस सच लिखता है।