साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। रजनीकांत अब तक अनगिनत फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर की हर एक फिल्म पर्दे पर धमाल करती है। आज रजनीकांत की फिल्म दरबार पर्दे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के ट्रेंड रजनी को लेकर हो रहे हैं।
रजनीकांत के फैंस को दरबार फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, ये इंतजार अब आखिरकार खत्म हो गया है।फैंस फिल्म का पहला शो देखने के लिए पहुंचे हैं और थिएटर के बाहर जश्न मना रहे हैं।
रजनीकांत के फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज पर हो रहे जश्न की फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
रजनीकांत दरबार फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। लंबे समय के बाद रजनीकांत पुलिस वाले के किरदार में पर्दे पर नजर आए हैं। रजनीकांत की ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुई है।