लाइव न्यूज़ :

रजनीकांत जन्मदिन: एक मराठी बस कंडक्टर से साऊथ के भगवान बनने तक का अद्भुत सफर, यहां जानिए

By मेघना वर्मा | Updated: December 12, 2018 10:14 IST

Success Story of Megastar Rajinikanth: 68 साल की उम्र में काम करने का उनका जज्बा कम नहीं हुआ है। इसीलिए तो शिवाजी- द बॉस, रोबोट, कबाली  जैसी हिट फिल्में वो आज भी दे रहे हैं।

Open in App

अनहोनी को होनी कर दे और होनी की अनहोनी, नहीं वो कोई और नहीं बल्कि अपने रजनीकांत हैं। आम लोगों में रजनीकांत की दीवानगी का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़े पर्दे पर रजनी के आते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। रजनी की फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनके पोस्टर को लोग दूध और शहद से नहलाने लगते हैं। देश भर में शायद ही दूसरा ऐसा कोई सुपरस्टार है जिसे लोग स्टार की तरह कम और भगवान की तरह ज्यादा पूजते हैं।

 सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े अभिनेता भी रजनीकांत के फैन है। बॉलीवुड और साउथ के इस सुपरस्टार का आज जन्मदिन है। वो कहते हैं कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं होता कुछ ऐसी ही कहानी है सुपरस्टार रजनीकांत की। जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर एक कारपेंटर, एक कुली और एक बीटीएस बस कंडक्टर के पायेदान पर चढ़कर तय किया। उनके जन्मदिन पर आइये आपको बताते हैं रजनीकांत की जिंदगी और बड़े पर्दे का सफर। 

मध्यमवर्गीय मराठी परिवार से हैं रजनीकांत

रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर  1950 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था। वे बेहद मध्यमवर्गीय मराठी परिवार से ताल्लुक रखते थे। रजनीकांत को लोग शिवाजी राव गायकवाड़ के नाम से जानते थे। शिवाजी का कठिन समय तो तभी से शुरू हो गया जब पांच साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया। रजनी के पिता पुलिस में एक हवलदार थे। घर की आर्थिक स्थिती सही नहीं थी तो शिवाजी ने कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया था। बताया जाता है कि उन्होंने अपने काम की शुरूआत एक कारपेंटर के रूप में की थी। इसके बाद वो कुली भी बने। मगर एक्टर बनने से पहले बीटीएस कंडक्टर रहे। 

बचपन से ही उन्हें ड्रामें और नाटक करने का शौक था जिसके चलते उन्हें फिल्मों में काम करने का भी बहुत मन था। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए रजनीकांत ने 1973 में मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में डिप्लोमा करने के लिए दाखिला लिया। इंस्टिट्यूट में एक नाटक के दौरान उस समय के मशहूर फिल्म निर्देशक के. बालाचंदर की नजर रजनीकांत पर पड़ी और वो रजनीकांत से इतना प्रभावित हुए कि वहीं उन्हें अपनी फिल्म में एक चरित्र निभाने का प्रस्ताव दे डाला। 

हलांकि फिल्म अपूर्व रागांगल में रजनीकांत का इतना बड़ा किरदार नहीं था कि उनके कैरेक्टर को लोग याद रखें। मगर बस यही से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर बॉलीवुड में पहले नकारात्मक किरदार निभाए और उसके बाद धीरे-धीरे लोगों के दिल में बस गए। दीवानगी की हद इस कदर बढ़ गई की लोग उन्हें स्टार कम और भगवान की तरह पूजने लगे। 

हमेशा जुड़े रहे जमीन से

68 साल की उम्र में काम करने का उनका जज्बा कम नहीं हुआ है। इसीलिए तो शिवाजी- द बॉस, रोबोट, कबाली  जैसी हिट फिल्में वो आज भी दे रहे हैं। आज वो इतने बड़े सुपरस्टार हैं मगर जमीन से जुड़े हुए हैं। किसी भी सम्मेलन या मीडिया से मिलते हुए वह बिल्कुल सामान्य आदमी की तरह रहते हैं। बताया ये भी जाता है कि उनके पास आया कोई भी जरूरत मंद आदमी खाली नहीं जाता। 

बड़े पर्दे पर हो या चुटकुलों की दुनिया में रजनीकांत ने हमेशा ही लोंगो का मनोरंजन किया है। नामुमकिन को भी जो मुमकिन कर दें और जिससे ऊपरवाला भी डर जाए वो हैं रजनीकांत। उनका यही अंदाज लोगों का दिल छू जाता है। 

टॅग्स :रजनीकांतबर्थडे स्पेशल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

बॉलीवुड चुस्कीShah Rukh Khan’s 60th Birthday: आज 2 नवंबर को 60 साल के हुए शाहरुख खान, फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था...

भारत'उनका जीवन याद दिलाता है विनम्रता और कड़ी मेहनत...', पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ को किया याद

भारतMamata Banerjee Wished Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ममता बनर्जी ने याद किए 1984 के दिन...

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया