रजनीकांत से लेकर अक्षय कुमार ने PM Modi को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
By संदीप दाहिमा | Published: September 17, 2024 07:45 PM2024-09-17T19:45:40+5:302024-09-17T19:45:40+5:30
Happy Birthday PM Modi: अभिनेता रजनीकांत, अक्षय कुमार और चिरंजीवी सहित सिने जगत की कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Happy Birthday PM Modi: अभिनेता रजनीकांत, अक्षय कुमार और चिरंजीवी सहित सिने जगत की कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को 74 वर्ष के हो गए। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से शहर में हुआ था।
आपको जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएँ, @narendramodi जी. देश के लिए आप बिना थके बिना रुके जो कर रहे हैं उस पर हम सब को गर्व है। भगवान से प्रार्थना है कि आप खुश और स्वस्थ रहें।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2024
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में रजनीकांत ने कहा, "हमारे सबसे आदरणीय प्रधानमंत्री प्रिय श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपको हमेशा अच्छी सेहत और खुशियां प्रदान करें।" अभिनेता अक्षय कुमार ने 'एक्स' पर लिखा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, नरेन्द्र मोदी जी। देश के लिए आप बिना थके, बिना रुके जो कर रहे हैं, उस पर हम सब को गर्व है। भगवान से प्रार्थना है कि आप खुश और स्वस्थ रहें।"
Happy Birthday to our honourable Prime Minister, Shri Narendra Modi Ji. May your leadership continue to guide our nation towards greater heights and achievements. Wishing you another year of great health and happiness. @narendramodipic.twitter.com/mqkk8lyf0v
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 17, 2024
चिरंजीवी ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं! भगवान आपको अधिक ताकत दें ताकि आप हमारे देश को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकें!!" अभिनेता सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
Happy Birthday to Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji !
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 17, 2024
May you have a long life filled with great health! May you be blessed with more strength to lead our nation to greater glories!! 💐🙏
सुनील शेट्टी ने 'एक्स' पर लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व हमारे देश को नयी ऊंचाइयों और उपलब्धियों की ओर ले जाता रहे। आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरा एक और साल मिले।" श्रॉफ ने कहा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!"
A very happy birthday to our most respected honourable Prime minister dear Shri @narendramodi ji 🙏🏻 I pray to god to always bless you with good health and happiness.
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 17, 2024