गुरदास मानः ऐसा पंजाबी सिंगर, जिसके गानों में कभी 'दारू-लड़की' नहीं आते

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 4, 2018 08:39 AM2018-01-04T08:39:21+5:302018-01-04T08:50:42+5:30

गुरदास पंजाबी गायिकी के इतिहास का एक मील का पत्थर हैं।

punjabi singer gurdaas maan birthday special | गुरदास मानः ऐसा पंजाबी सिंगर, जिसके गानों में कभी 'दारू-लड़की' नहीं आते

गुरदास मानः ऐसा पंजाबी सिंगर, जिसके गानों में कभी 'दारू-लड़की' नहीं आते

पंजाबी गानों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी आवाज से दिल चुाने वाले गुरदास मान का आज जन्मदिन है। गुरदास मान आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। गुरदास मान का जन्म पंजाब के गिरदारबाहा में 4 जनवरी 1957 को हुआ था। गुरदास पंजाबी गायिकी के इतिहास का एक मील का पत्थर हैं वह अपनी गायिकी के अंदाज के लिए भी फैंस में खास पहचान बना चुके हैं। मान एक ऐसे सिंगर हैं जिन्हें पंजाबी गायिकी का बाबा कहा जाता है।

दूरदर्शन के गाने से बुलंद हुआ सितारा

गुरदास मान को उनकी असली पहचान दूरदर्शन मे दिलाई थी। उनके 1980 में आए गाने दिल दा मामला के साथ उनको पहचान मिली। इस गाने को दूरदर्शन पर दिखाया गया और रातोंरात गुरदास मान स्टार बन गए। इस गाने पर टीवी का एक मशहूर भी बना था और जसपाल भट्टी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'फ्लॉप शो' में इसे इस्तेमाल किया था।

गानों के शब्दों ने दिलाई शोहरत

गुरदास की शौहरत का कारण उनके गानों के बोल थे, उनके गानों में आज के पंजाबी पॉप की तरह शराब, लड़कियों और दारु का जिक्र नहीं होता था। वो बात करते थे समाज की, समाज की बुराइयों की, आम लोगों की और शायद यही वजह थी कि कड़वी बातों वाले उनके गानों के बाद भी पंजाब के लोगों ने उनको सिर माथे बिठाया है। यही कारण है कि फैंस के बीत 1980 से लेकर अब तक गुरदास मान का जादू बरकरार है।

कमाई को देते हैं चैरिटी में

गुरदास मान ने अपने करियर में पंजाब और पंजाब के लोगों के लिए काफी काम किया। वह अपने कॉनसर्ट से होने वाली कमाई को चैरिटी में देते हैं। पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री के लिए ये एक नई बात थी, वह सामाजिक कामों में बहुत आगे हैं। पंजाबी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने में वो हमेशा आगे रहते हैं। आज भी पंजाब के बड़े से बड़े गायक से ऊंचे सुर में गा सकते हैं। पंजाब से बॉलीवुड में कई लोगों को सेटल करने में गुरदास का बड़ा हाथ रहा है, कपिल शर्मा, सोनू सूद, दलेर मेंहदी जैसे कलाकारों को गुरदास ने सपोर्ट किया।

Web Title: punjabi singer gurdaas maan birthday special

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे