जब अमिताभ बच्चन के चोटिल होने पर पुनीत इस्सर को 7-8 फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ, 'महाभारत' ने ऐसे की थी मदद
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 22, 2020 22:08 IST2020-07-22T22:07:22+5:302020-07-22T22:08:21+5:30
पुनीत इस्सर (Puneet Issar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच साल 1983 में आई फिल्म 'कुली' के लिए फिल्माए गए फाइट सीन के बारे में सबको याद है। इस घटना के बारे में याद करते हुए पुनीत ने बताया कि इसके बाद उनके हाथ से 7 से 8 फिल्में चली गई थीं।

जब अमिताभ बच्चन के चोटिल होने पर पुनीत इस्सर को 7-8 फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ, 'महाभारत' ने ऐसे की थी मदद
बीआर चोपड़ा के महाभारत (Mahabharat) में दुर्योधन का किरदार पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने निभाया था। यह किरदार दर्शकों के बीच इतना मशहूर हुआ कि आज भी लोग अगर दुर्योधन का जिक्र करते हैं तो सबसे पहले पुनीत इस्सर का चेहरा ही ध्यान में आता है। मगर एक घटना ने कभी पुनीत की जिंदगी पर गहरी छाप छोड़ी थी। दरअसल, साल 1983 में आई फिल्म 'कुली' के एक सीन के दौरान पुनीत के कारण अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे।
एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें काफी समय अस्पताल में गुजारना पड़ा था। मगर तब गलती से हुए इस हादसे को लोग सच मानने लगे थे और बिग बी की इस हालत का जिम्मेदार पुनीत हिस्सर को माना जाने लगा था। इसके चलते काफी फैंस उनसे नफरत भी करने लगे थे। हालांकि, अमिताभ ने पुनीत को कभी भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं माना।
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पुनीत ने आगे कहा, 'फिल्म कुली में हुए इस हादसे के बाद मेरी सात से आठ फिल्में छूट गईं। इसके बाद मुझे टीवी सीरियल महाभारत में काम करने का मौका मिला। मुझे पहले इसमें भीम का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन मैं दुर्योधन का रोल प्ले करना चाहता था। ऐसे में फिर मैंने दुर्योधन की भूमिका निभाई और उसके बाद तो सब इतिहास है।'
