देश इन दिनों कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। देश के हर राज्यों में सरकारी अधिकारी दिन-रात जनता के सेवा में लगे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणा की भाजपा नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी अधिकारी को सामान्य वार्तालाप के बाद थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं भाजपा नेत्री चप्पल से अधिकारी की लगातार कुछ समय तक पिटाई करती हैं।
इसके बाद, अधिकारी सोनाली को बार-बार रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह इतनी ज्यादा भड़की हुई थीं कि उन्होंने उस अधिकारी पर हाथ उठा दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में सोनाली ने बाद में सफाई भी दी है।अब इस घटना पर सोनाली विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।
इसे लेकर बॉलीवुड से रिएक्शन आने शुरू हो गए । सोनाली फोगाट के इस वीडियो पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट किया है। प्रोड्यूसर ने नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।
बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को मार्केट कमेटी सेक्रेटरी को चप्पलों से पीटते हुए देखकर हैरान हूं, यह सिर्फ घमंड है। पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ जाने के लिए खट्टर सरकार को उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
सोनाली फोगाट व अधिकारी का इस मामले में ये कहना है -
बता दें कि सोनाली फोगाट का कहना है कि वे बालसमंद मंडी में सेक्रेटरी और अन्य लोगों के साथ आई थी। यहां मैं और सेक्रेटरी शेड लगने की जगह का निरीक्षण करने लगे। आरोप है कि तभी सेक्रेटरी ने कहा कि एक कमलेश ढांडा है, एक कृष्णा गहलावत है और एक आप हैं।
इसके आगे उसने कहा कि सारा दिन धूप में घूमते रहते हो। इतनी सुंदर-सुंदर औरतें हैं, आपको घर में रहना चाहिए। आप लोगों को क्या चाहिए। उसके इतना कहने पर मैंने उसे कहा कि आपको शर्म नहीं आती। इस तरह की बात करते हो। इस पर सोनाली फोगाट ने पहले सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ मारे, फिर चप्पल से पीटा।
इस मामले में सुल्तान सिंह का आरोप है कि सोनाली को शक है कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था। इसके चलते ही मारपीट की है।