ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की थी. इस शाही शादी की दुनियाभर में चर्चा हुई थी. शादी के करीब डेेढ़ साल बाद अब प्रियंका की शादी को लेकर नई खबर आ रही है.
ब्रैंडन शूस्टर नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें में प्रियंका के गले में फूलों की माला दिख रही है और वह मुस्कुराते हुए ब्रैंडन से बात कर रही हैं. प्रियंका के इस जबरा फैन का कहना है कि उसने साल 2014 में ही प्रियंका से शादी कर ली थी. शूस्टर के इस पोस्ट को अमेरिकी एक्ट्रेस क्रिसी टाइगन ने ट्विटर पर शेयर किया है.
अपने ट्वीट में शूस्टर ने कहा है, ''2014 में मैंने प्रियंका चोपड़ा से शादी की थी. मैंने ताम्पा में आयोजित एक इवेंट के दौरान उनके स्वागत के लिए उन्हें दो फूलों की माला पहनाई थीं. मुझे इसकी खबर नहीं थी कि इसे भारतीय सभ्यता में शादी का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद भारतीय मीडिया में हड़कंप मच गया था. मैं अगले दिन एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज दे रहा था.''