मुंबई, 18 मई: कुछ महीनों पहले अपने गाने की सिर्फ एक झलक से ही साऊथ की उभरती एक्ट्रेस प्रिय प्रकाश देश भर के युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज बन गयी थी. महज़ 18 साल की इस एक्ट्रेस की मदहोश कर देने वाली आँखों में पूरा देश डूब गया था. उस वीडियो के वायरल होने के बाद एक दिन में ही प्रिय प्रकाश के 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बन गए थे.
फिल्म 'उरु अदार लव' का एक नया गाना हाल में रिलीज़ किया गया है जिसमें फिर से प्रिया अपनी फिल्म के लीड ऐक्टर रोशन अब्दुल के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिखेंगी।
देखिये इस गाने का वीडियो -