लाइव न्यूज़ :

संगीतकार प्रीतम ने कहा- नए दौर के सिंगर में नहीं है पुराने गायकों जैसा परफेक्शन, गिने-चुने प्रोजेक्ट्स पर कर रहे हैं काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 11, 2019 17:14 IST

Open in App

असीम चक्रवर्ती संगीतकार प्रीतम का संगीत इन दिनों 'कलंक' में फिर लोकप्रिय हो रहा है. असल में प्रीतम अभी बेहद चुनिंदा काम कर रहे हैं. उनका म्यूजिक वर्ल्ड कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में सिमट कर रह गया है. 'कलंक' के अलावा 'ब्रह्मास्त्र', 'गुड न्यूज' जैसी कुछ ही फिल्में उनके पास हैं. अब तक 120 से ज्यादा फिल्मों का संगीत दे चुके प्रीतम आज भी अपनी हर फिल्म की रचना सुर को एक नई चुनौती मानते हैं.

उनकी पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का संगीत कुछ खास पसंद नहीं किया गया था, पर सुपरफ्लॉप फिल्म 'जग्गा जासूस' के संगीत के लिए वह खूब सराहे गए. प्रीतम कहते हैं, ''मैं श्रोताओं की किसी पसंद को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं. अब जैसे कि 'कलंक' का संगीत श्रोताओं के बीच अपनी पकड़ बना रहा है. मतलब, मैंने अपना काम अच्छा किया है. 'ब्रह्मास्त्र', 'गुड न्यूज' के संगीत के बारे में भी ऐसा कहूंगा. यह अच्छी बात है कि मैं बिल्कुल अलग-थलग मूड की फिल्मों का संगीत दे रहा हूं.

इसमें कोई शक नहीं है कि 'कलंक' के लिए मुझ काफी सिटिंग करनी पड़ी थी. मुझे खुशी है कि इसके लिए करण ने मुझे काफी समय दिया. इसके टाइटल ट्रैक के अलावा इसके दो गाने 'घर मोरे परदेशिया' और 'फर्स्ट क्लास' को तैयार करने के लिए हमने कई-कई दिनों तक सिटिंग की थी.'' प्रीतम के बारे में कहा जाता है कि वह मीडिया से बहुत भागते हैं. वह खुद भी इस बात को कबूल करते हैं. वह कहते हैं, ''मेरी मुश्किल यह है कि मैं अपने काम में ज्यादा रमा रहता हूं.

एक फिल्म के संगीत में मुझे बहुत वक्त लगता है. फिर फिल्म संगीत के अलावा भी संगीत से जुड़े मेरे कई काम हैं. मैं कोई एक्टर नहीं हूं. शुरू से ही स्टारडम का कोई लबादा मैंने नहीं ओढ़ा है. रिकॉर्डिर्ंग रूम में रहना मुझे ज्यादा अच्छा लगता है. वहां से बाहर निकालता हूं तो आप जैसे मीडियामैन मुझे पकड़ लेते हैं. इसीलिए कई बार टाइम मैनेजमेंट को लेकर मंै मुश्किल में पड़ जाता हूं. मैं अपनी सफलता का ज्यादा आकलन भी नहीं करता हूं.

अपनी पहली फिल्म से लेकर आज तक मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. पंचम दा, मदन मोहन, सलिल दा आदि मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं. उनका म्यूजिक मुझमें एक नया उत्साह भरता है. इन महान लोगों से मैंने बहुत कुछ सीखा है.'' धुन चोरी के आरोप सामान्य संगीत के प्रति पूरे समर्पण के बावजूद बीच-बीच में प्रीतम पर भी धुन चोरी के आरोप लगते हैं. वह इसे बहुत साधारण-सी बात मानते हैं. उनके मुताबिक ऐसे आरोप तो कई महान संगीतकारों पर भी लग चुके हैं.

प्रीतम बताते हैं, ''मेरी कमजोरी यह है कि मैं अच्छी सुर रचना से लगातार प्रेरित होता रहता हूं. पर आज हम संगीतकारों को एक बड़े संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. पहले की तुलना में आज बिल्कुल अच्छे गायक नहीं आ रहे हैं. आज तो तकनीक के सहारे उनकी आवाज की खामियों को संभाला जा रहा है, जबकि पुराने दौर के गायक इतने ज्यादा परफेक्ट थे कि उनके लिए किसी तकनीक की जरूरत नहीं पड़ती थी.

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...