गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाल ही में वर्चुअल रैली की शुरुआत की है। अमित ने वर्चुअल रैली में कई अहम बाते की हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में गृहमंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी जी ने कोरोना के वक्त में 51 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट में कोरोड़ों रुपये भेजे हैं। इस पर एक्टर प्रकाश राज ने निशाना साधा है।
एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी ट्वीट किया है, साथ ही गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना भी साधा है। गृह मंत्री ने अपनी रैली में यह भी साफ किया कि वर्चुअल रैली (Virtual Rally) का बिहार के चुनाव (Bihar Assembly Election) प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य कोविड 19 (COVID 19) के खिलाफ लड़ाई में लोगों के साथ जुड़ना है।
वहीं, प्रकाश राज ने अमित शाह के इस वीडियो पर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए निशाना साधा है। प्रकाश राज ने लिखा है कि "क्या शर्मनाक चीज है, यहां तक कि झूठ भी नहीं बोल सकते सही से। प्रकाश राज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है लोग इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं।