'बाहुबली' प्रभास ने कहा- 'हैलो डार्लिंग...', जल्द करने वाले हैं ये बड़ा खुलासा

By मेघना वर्मा | Updated: May 20, 2019 12:42 IST2019-05-20T12:42:36+5:302019-05-20T12:42:36+5:30

श्रद्धा कपूर और प्रभास जल्द ही एक साथ फिल्म साहो में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। बाहुबली एक्टर प्रभास को उनके इस नए एक्शन-थ्रिलर अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Prabhas share a video on his instagram there is a surprise about his and Shraddha Kapoor upcoming film Saaho | 'बाहुबली' प्रभास ने कहा- 'हैलो डार्लिंग...', जल्द करने वाले हैं ये बड़ा खुलासा

'बाहुबली' प्रभास ने कहा- 'हैलो डार्लिंग...', जल्द करने वाले हैं ये बड़ा खुलासा

Highlightsएक्टर प्रभास ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है।को-स्टार श्रद्धा कपूर ने कुछ हफ्तों बाद उनका इंस्टा पर स्वागत किया था जिसे लेकर एक्ट्रेस ट्रोल हो गई थीं।

साउथ के सुपस्टार और बाहुबली प्रभास ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। रिसेंटली प्रभास ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो किसी सरप्राइज की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

प्रभास ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो व्हाइट कलर की टीशर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। प्रभास वीडियो में बोलते दिख रहे हैं, 'हाय लविंग हाउ आर यू...आई हैफ अ सरफ्राइज फॉर यू...कनेक्ट टू माई इंस्टा' वहीं वीडियो के साथ प्रभास ने कैप्शन में लिखा, 'हैलो डार्लिंग्स...आपके लिए कल एक सरप्राइज है...जुड़े रहिए हैट टैग साहो सरप्राइज'

प्रभास के इस वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि साहो फिल्म से पहली बार ऑफिशियली एक्टर का लुक रिवील किया जा सकता है। सिर्फ यही नहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि फिल्म का कोई गाना भी सामने आ सकता है। अब सरप्राइज जो भी होगा वो कल ही पता चलेगा। 

श्रद्धा कपूर और प्रभास जल्द ही एक साथ फिल्म साहो में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। बाहुबली एक्टर प्रभास को उनके इस नए एक्शन-थ्रिलर अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले साहो के सेट से प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। 

इस फोटो में प्रभास और श्रद्धा एक-दूसरे के बिल्कुल करीब खड़े दिखाई दे रहे थे। श्रद्धा ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है तो वहीं प्रभास ने व्हाइट कलर की टीशर्ट। फोटो देखकर लग रहा है कि सीन थोड़ा रोमांटिक हैं। फोटो में ही प्रभास और श्रद्धा की केमेस्ट्री देखने में ही बेहद खूबसूरत लग रही है। 

बताया जा रहा है कि ये सीन साहों फिल्म के किसी गाने का सीन है। साहो फिल्म प्रभास की दूसरी सबसे बड़ी बजट की फिल्म बतायी जा रही है। स्पाई-थ्रिलर इस फिल्म के टीजर ने ही लोगों के अंदर एक्साइटमेंट छोड़ दी है। 

Web Title: Prabhas share a video on his instagram there is a surprise about his and Shraddha Kapoor upcoming film Saaho

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे