फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी फि्ल्म साहो के कारण सुर्खियों में हैं। प्रभास की फैन फॉलोइंग का आकलंन करना बहुत ही मुश्किल है। उनकी एक झलके के उनके चाहने वाले दीवाने रहते हैं, खासकर लड़कियां। हाल ही में एयरपोर्ट पर ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है।
प्रभास हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए । यहां एक फैन प्रभास को देखकर सबकुछ भूल गई और उन्हें धीरे से थप्पड़ भी मार दिया । ये सब हुआ तो प्रभास भी फैन की हरकत से हैरान रह गए ।
पहले तो फैन ने प्रभास को रोकर फोटो खिचवाई। लेकिन उत्साह में आकर फोटो खिंचवाने के बाद प्रभास के गाल पर थप्पड़ मार दिया। हांलाकि प्रभास ने उस फैन को कुछ कहा नहीं। वह फैन भी मार कर वहां से भाग गई। वो अपने गाल को सहलाते हुए दूसरे फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगे ।
प्रभास और उनकी चुलबुली फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है । बता दें कि 'बाहुबली' के बाद प्रभास के पास 6000 शादी के ऑफर आए थे लेकिन वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं ।