एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा ये दोनों फिल्में अपने स्पेशल इफेक्ट्स और भव्य सेट को लेकर भी चर्चा में रहीं । आज 'बाहुबलीः द बिगनिंग' को रिलीज हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं । ये फिल्म 5 साल बाद भी फैंस के दिलों में घर किए हुए है
बाहुबली 2 फिल्म का स्पेशल सीन
आज इस खास मौके पर आपको बताते हैं कि इतनी बड़ी फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स को किस-किस तरह के जुगाड़ करने पड़े । 'बाहुबली' का हर सीन इस बेहतरीन था कि आज तक आंखों के सामने है । फिल्म के शरुआत में ही एक सीन था जिसमें बाहुबली 1000 फीट झरने पर चढ़ने की कोशिश करते हैं । इस झरने के बारे में मेकर्स ने बताया था कि वाटरफॉल के इस सीन को टिशू पेपर की सहायता से शूट किया गया था। टिशू पेपर को लंबे साइज में काटकर पानी की तरह मशीन से गिराया गया।
वहीं प्रभास ने फिल्म के लिए पहाड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग ली थी । साथ ही फिल्म के कुछ सीन केरला के झरने पर भी फिल्माए गए । इसके अलावा बर्फ के बुरादे के लिए भी टिशू पेपर का ही इस्तेमाल किया गया था। फिल्म में माहिष्मति किंगडम की भी बहुत चर्चा हुई । यह किसी भी फिल्म के लिए बनाए गए सेट से सबसे ऊंचा है। इससे फिल्म की भव्यता और भी बढ़ गई । ये सेट पेरिस के एफिल टॉवर के बराबर था।View this post on InstagramFeeling nostalgic😉 @kyarlagadda17 #5YearsOfBaahubali The Beginning
A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on
प्रभास ने किया फिल्म को याद
आज फिल्म के रिलीज के 5 साल होने पर एक्टर प्रभास ने फिल्म को याद किया है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा है कि यहाँ उस टीम के लिए है जिसने जादू पैदा किया है! # 5YearsOfBaahubali की शुरुआत का जश्न। ❤️। इसके अलावा प्रभास ने फिल्म का ट्रेलर भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।