कोरोना वायरस की वजह से एक और सेलिब्रिटी की मौत, फैंस में पसरा गम का माहौल

By अमित कुमार | Published: March 30, 2020 01:45 PM2020-03-30T13:45:37+5:302020-03-30T13:45:37+5:30

भारत के साथ-साथ दुनिया के दूसरे देशों में भी कोरोना से लोगों का बुरा हाल है। लगातार इस वायरस की वजह से लोगों की मौत हो रही है।

Popular comedian Ken Shimura first Japanese celebrity to die from COVID-19 | कोरोना वायरस की वजह से एक और सेलिब्रिटी की मौत, फैंस में पसरा गम का माहौल

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights 20 मार्च को 70 साल के केन को टोक्यो के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी लोक गायक जो डिफी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई।

भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,017 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। भारत के साथ-साथ दुनिया के दूसरे देशों में भी कोरोना से लोगों का बुरा हाल है। लगातार इस वायरस की वजह से लोगों की मौत हो रही है। 

कोरोना वायरस के कारण अब जापानी कॉमेडियन केन शिमुरा की मौत की खबरें सामने आ रही है।  20 मार्च को 70 साल के केन को टोक्यो के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  23 मार्च को उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद 30 मार्च को इस वायरस के कारण मौत हो गई। केन शिमुरा जापानी डायरेक्टर योजी यमाडा की फिल्म 'गॉड ऑफ सिनेमा' में नजर आने वाले थे। 

इससे पहले ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी लोक गायक जो डिफी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। वह 61 वर्ष के थे। डिफी के निधन की घोषणा उनके फेसबुक पेज पर की गई जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण उनकी जान चली गई। दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं। 

डिफी ने 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे। वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी गायक ज़ॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है। लोक गायक के परिवार ने उनके ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा, “कोविड-19 के लक्षण अचानक नजर आने के बाद, जॉन को बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।” 

Web Title: Popular comedian Ken Shimura first Japanese celebrity to die from COVID-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे