Poonam Pandey Marriage: शादी के बंधन में बंधी पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वेडिंग PICS

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 11, 2020 09:08 IST2020-09-11T09:08:17+5:302020-09-11T09:08:17+5:30

पूनम पांडे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में साल 2013 में फिल्म नशा से पूनम पांडे ने डेब्यू किया था। करीब 5 फिल्में कर चुकीं पूनम ने टीवी सीरियल में भी काम किया है।

poonam pandey got married to sam bombay | Poonam Pandey Marriage: शादी के बंधन में बंधी पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वेडिंग PICS

पूनम पांडे ने की शादी (फाइल फोटो)

Highlightsपूनम पांडे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैंपूनम ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है

पूनम पांडे एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को मोहित करती रहती हैं। पूनम आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और फोटो शेयर करती हैं, जिस कारण से वह सुर्खियों में रहती हैं। पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को अच्छ से पता है कि वह अपने फैंस को किस तरह से मोहित करें। अब एक बार फिर से पूनम सुर्खियों में आ गई हैं। 

मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे आखिरकार बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी की फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। पूनम के फैंस एक्ट्रेस को शादी की बधाई दे रहे हैं।

शादी की जानकारी खुद पूनम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी है। इस तस्वीर में पूनम पारंपरिक अवतार में पति सैम के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही पूनम ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, अगले सात जन्म भी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं।

इतना ही नहीं सैम बॉम्बे ने भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में दोनों पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं। सैम ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, मिस्टर और मिसेज बॉम्बे। फोटो में पूनम के हाथों में मेंहदी लगी नजर आ रही है।


पूनम पांडे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में साल 2013 में फिल्म नशा से पूनम पांडे ने डेब्यू किया था। करीब 5 फिल्में कर चुकीं पूनम ने टीवी सीरियल में भी काम किया है। 2015 में उन्होंने एक टीवी शो किया था। बता दें कि पूनम पांडे 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आई थीं जब उन्होंने इंडिया टीम की जीत पर न्यूड होने का वादा कर दिया था।
 

Web Title: poonam pandey got married to sam bombay

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे