एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने बेवाक बोल के लिए जानी जाती हैं। पायल हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। अधिकतर पर बीजेपी का सपोर्ट करती नजर आती हैं। हाल ही में पायल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे साफ हो रहा है कि वह पीएम मोदी से नाराज हैं।
पायल रोहतगी ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। ट्वीट करके एक्ट्रेस ने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे कभी मिली नहीं हूं।आपका ट्विटर हैंडल भी मुझे फॉलो नहीं करता। हालांकि वो आपके बाकी कई सारे सपोर्टर्स को फॉलो करता है। मैं दिल से आपको सपोर्ट करती हूं, मुझे लगता है कि आप देश के निष्पक्ष नेता हैं। क्या मेरे साथ ऐसा करना ठीक बात है?
इस ट्वीट से साफ है कि वह पीएम मोदी के फॉलो ना करने से खासा नाराज हैं।इस ट्वीट के बाद फैंस भी पायल से तरह तरह के सावल कर रहे हैं। खास बात ये है कि अभी पीएम मोदी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पायल ने अमित शाह से लगाई थी गुहार
हाल ही में पायल ने शबाना आजमी पर निशाना साधा था। मुंबई पुलिस ने पायल रोहतगी को ब्लॉक कर दिया था। लेकिन जब विवाद बढ़ा तो अनब्लॉक कर दिया है।
एक्ट्रेस ने पूरे प्रकरण की शितायत गृहमंत्री अमित शाह को मेल करके की है। पुलिस ब्लॉक किए जाने के बाद पायल ने ट्वीट किया। एक्ट्रेस ने एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस के ब्लॉक किए जाने का स्क्रीन शॉट लगाते हुए लिखा, मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया... मुंबई पुलिस के इस पक्षपात के बाद तो मुझे हिंदुस्तान में रहने में डर लग रहा है।
पायल ने इस घटनाक्रम का मेल अमित शाह को किया है। जिसमें लिखा है कि मैं उम्मीद करती हूं सब अच्छा होगा। आपको (अमित शाह) परेशान करने के लिए माफी चाहती हूं, लेकिन आज सुबह मुझे मेरे ऑफिस से पता चला कि मुंबई पुलिस ने मेरा वैरिफाइड अकाउंट ब्लॉक कर रखा है। एक प्रफेशनल होने के नाते वे ऐसा नहीं कर सकते हैं। यह बहुत शॉकिंग है कि किसी टैक्स पेयर नागरिक के साथ ऐसा हुआ। लेकिन मामला बढ़ता देख मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस को अनब्लॉक कर दिया है।