17वीं लोकसभा की शुरुआत सोमवार को हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला सत्र है। मोदी सरकार का लगभग पर एक सांसद इस दिन पर पहुंचा था। मोदी सरकरा ही नहीं खास तौर पर वो सांसद जो पहली बार सांसद बने थे आज संसद पहुंचे थे।इस सत्र में सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। इनमें कई सितारे पहली बार सांसद बने हैं जबकि कई अन्य दूसरी, तीसरी बार सांसद बनने में कामयाब हुए हैं।आइए एक नजर डालते हैं उन सांसदों पर फिल्मी सितारे हैं-
1- सनी देओल पहली बार संसद पहुंचे थे। वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरे, सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे थे।
2-भोजपुरी स्टार रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। रवि किशन की जीत के साथ ही बीजेपी ने गोरखपुर की सीट वापस ले ली है।
3- बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं।
4- उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंसराज हंस चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं।
5- बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती जादवपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं.
6- वीरभूम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर एक्ट्रेस शताब्दी रॉय दूसरी बार लोकसभा पहुंची हैं