मेरे पास इतने पैसे नहीं कि बेटे को लॉन्च कर सकूं, आदित्य को लेकर बोले परेश रावल

By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2021 15:12 IST2021-07-15T14:47:15+5:302021-07-15T15:12:00+5:30

एक्टर ने इस बात की खुशी जताई कि उनका बेटा बिना किसी पैरवी के फिल्मों में काम पाया। परेश रावल ने आगे कहा, मुझे फख्र है कि मेरे बेटे ने बिना किसी रिकमंडेशन के अपने काम के दम पर काम हासिल किया है।

Paresh Rawal said I do not have enough money to launch my son Aditya | मेरे पास इतने पैसे नहीं कि बेटे को लॉन्च कर सकूं, आदित्य को लेकर बोले परेश रावल

मेरे पास इतने पैसे नहीं कि बेटे को लॉन्च कर सकूं, आदित्य को लेकर बोले परेश रावल

Highlightsपरेश रावल ने कहा कि उनके पास उतने पैसे नहीं हैं कि बेटे को लॉन्च कर पाएंएक्टर ने कहा कि इसके लिए बड़ी मशीनरी की जरुरत होती हैआदित्य की तारीफ में परेश ने कहा कि वे मेहनती हैं और अपने दम पर फिल्में कर रहे हैं

बॉलीवुड में स्टार किड को ग्रैंड तरीके से लॉन्च करने का रिवाज है। पर परेश रावल के बेटे आदित्य बॉलीवुड में डेब्यू किए तो इसकी चर्चा कुछ खास नहीं हुई। इस बारे में जब परेश रावल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं कि बेटे को लॉन्च करें।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने बेटे से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। परेश रावल ने इस दौरान कहा कि वे अपने बेटे को लॉन्च नहीं कर सकते थे क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं है। बकौल परेश रावल, मैंने अपने बेटे को लॉन्च इसलिए नहीं किया क्योंकि मेरे पास इतना पैसा नहीं हैं। बेटे को लॉन्च करने के लिए बड़ी मशीनरी की जरुरत पड़ती है। 

एक्टर ने इस बात की खुशी जताई कि उनका बेटा बिना किसी पैरवी के फिल्मों में काम पाया। परेश रावल ने आगे कहा, मुझे फख्र है कि मेरे बेटे ने बिना किसी रिकमंडेशन के अपने काम के दम पर काम हासिल किया है। क्या ये अच्छा नहीं हैं? उसकी अपनी मेहनत से उसे पहचाना गया।  परेश रावल ने आदित्य की डेब्यू फिल्म बमफाड़ का जिक्र करते हुए कहा फिल्म में लोगों को उनका काम पसंद आया, और अब वो हंसल मेहता जैसे डायरेक्टर के साथ काम कर रहा है। उसे अपने पिता की सिफारिश की जरुरत नहीं है।

बेटे आदित्य को मार्गदर्शन देने के सवाल पर परेश रावल ने कहा कि उन्होंने केवल आदित्य को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा दी। एक्टर ने कहा कि आदित्य अनुशासन, ध्यान और समर्पण के साथ काम करता है। इसलिए, मैंने उसे किसी प्रकार का कोई मार्गदर्शन नहीं दिया। साथ ही, मुझे लगता है कि इस पीढ़ी के साथ हमें उन्हें अपना रास्ता खुद खोजने देना चाहिए। वे स्मार्ट और ईमानदार हैं। 

 वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल के पास तूफान, हंगामा 2 के साथ ही उनकी दो और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। तूफान जहां 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, वहीं हंगामा-2 23 जुलाई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Web Title: Paresh Rawal said I do not have enough money to launch my son Aditya

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे