टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब देती रहती हैं। अब सानिया ने पाकिस्तान की हार के लिए उनके पति शोएब मलिक के प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराए जाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को करारा जवाब दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सानिया मिर्जा अपने पति शोएब और बच्चे के साथ एक जंक फूड वाले रेस्ट्रॉन्ट में गईं। इस पर वीना मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा सानिया मैं तुम्हारे बच्चे को लेकर चिंतित हूं। तुम लोग उसे शीशा पैलेस ले गए। क्या यह उसकी सेहत के लिए खतरनाक नहीं है, जहां तक मुझे याद है आर्चीज सिर्फ जंक फूड के लिए ही जाना जाता है और वहां जाना ऐथलीट या फिर लड़कों के लिए सही नहीं है। यह आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए क्योंकि आप एक मां भी हैं और एक एथलीट भी हैं।
इस ट्वीट का सानिया ने वीना को करारा जवाब दिया है। सानिया ने रिप्लाई में ट्वीट करते हुए लिखा कि वीना, मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी। इसके लिए न तो आपको चिंता करने की जरूरत है और न ही बाकी दुनिया को। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अन्य लोगों के मुकाबले अपने बेटे का ध्यान अच्छी तरह रखती हूं। दूसरी बात यह कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की न तो डायटिशन हूं और न ही उनकी मां या प्रिंसिपल या फिर टीचर।