बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों द लॉयन किंग के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में किंग खान ने अपनी आवाज दी है। शाहरुख ने फिल्म के अंदाज मुफासा की आवाज दी है। इसको लेकर पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद ने ट्वीट किया है।
फिल्म शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने सिंबा की आवाज दी है। हर किसी को दोनों की डबिंग आवाज इन दिनों जमकर पसंद आ रही है। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद को शाहरुख की आवाज बिल्कुल पसंद नहीं आई है।
एक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि 'प्लीज हिंदी डब कर इस आइकॉनिक फिल्म को ना खराब करें...शाहरुख खान के वॉइस ओवर में कोई अंतर नहीं है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा वो अपनी फिल्मों के लिए करते हैं। कम से कम लॉयन्स डब के लिए उन्हें अपने वॉयस एक्सप्रेशन को बदलना चाहिए था।
एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे है। शान शाहिद को किंग खान के फैंस ने खूब ट्रोल किया और खरी-खोटी सुनाई हैं। द लॉयन किंग का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म जल्द फैंस से रुबरु होने वाली है।