पद्मावत की रिलीज़ के पहले विघ्नहर्ता की शरण में पहुंची दीपिका पादुकोण
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 23, 2018 17:17 IST2018-01-23T17:09:59+5:302018-01-23T17:17:30+5:30
राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारें 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध चाहती थीं लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों से फिल्म की रिलीज के रास्ते में नहीं आने का आदेश दिया

पद्मावत की रिलीज़ के पहले विघ्नहर्ता की शरण में पहुंची दीपिका पादुकोण
मुंबई, 23 जनवरी: पद्मावत की रिलीज़ के एक दिन पहले फ़िल्म की मुख्य नायिका दीपिका पादुकोण ने मुम्बई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में जा कर प्राथर्ना करी। दीपिका सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। फ़िल्म पद्मावत देश भर में विरोध का सामना कर रही है। राजस्थान की करणी सेना ने फ़िल्म का पुरज़ोर विरोध किया जिसके चलते फ़िल्म की 1 दिसंबर की रिलीज़ को टालना पड़ा।
फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म में पाँच बदलाव और नाम पद्मावत के आधार पर रिलीज़ करने की अनुमति दी। फ़िल्म शुरू से ही विवादों में घिरी रही। राजस्थान में शूटिंग के दौरान फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के ऊपर हमला किया गया और सेट को नष्ट कर दिया गया। हालांकि फिल्म की शूटिंग थोड़े दिन बाद राजस्थान के स्थान पर महाराष्ट्र में फिर से शुरू हो गयी।
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' म्यूजिक एल्बम रिव्यू
करणी सेना का मानना है कि भंसाली ने तथ्यों को तोड़ मडोड के पेश कर रहें है। भंसाली के ये मना करने का करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ा। हालाँकि अब करणी सेना ने भंसाली का फ़िल्म देखने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और वो ये फ़िल्म देखने वाले हैं। लेकिन देश के अलग अलग भागों में फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। बिहार में फिल्म की एडवांस बुकिंग बंद कर दिन
सुप्रीम कोर्ट ने अलग अलग राज्यों द्वारा फ़िल्म की रिलीज़ को बैन करने के निर्णय को नकारते हुए ये निर्देश दिया कि सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद फ़िल्म को रिलीज़ होने दिया जाए। राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारें 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध चाहती थीं लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों से फिल्म की रिलीज के रास्ते में नहीं आने का आदेश दिया और अपने इस आदेश का पालन करने को कहा। वहीं दूसरी और ऐसे भी बीजेपी शासित राज्य हैं जिन्होंने फ़िल्म को रिलीज़ करने के लिए किसी भी अड़चन को आड़े नहीं का भरोसा दिलाया है।
दीपिका के अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।