पद्मावत, जिसका पहले 'पद्मावती' नाम था आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है। तमाम विवादों से निपटते हुए फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। 'पद्मावत' 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन तमाम आपत्तियों और करणी सेना के विरोध के बीच रिलीज डेट टालनी पड़ी। सोमवार को फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि 'पद्मावत' गणतंत्र दिवस वीकेंड पर 25 जनवरी 2018 को रिलीज होगी। बता दें कि 25 जनवरी को ही अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन' रिलीज हो रही है। हालांकि संजय लीला भंसाली ने इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
माना जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म मलिक मुहम्मद जायसी के पद्मावत पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अभिनय किया है। ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किए थे। इसके बाद फिल्म को इतिहासकारों की एक बेंच के सामने स्पेशल स्क्रीनिंग किया गया। इस बेंच ने फिल्म के नाम को 'पद्मावत' करने समेत पांच सुधार करने का सुझाव दिए थे। सेंसर बोर्ड ने इसे UA सर्टिफिकेट दिया है। देखिए पद्मावत का ट्रेलर...
25 जनवरी को अक्षय कुमार पहले ही 'पैडमैन' की रिलीज की घोषणा कर चुके हैं, जो कि महिलाओं के सैनेटरी नैपकिन जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर 'पैडमैन' और 'पद्मावत' की टक्कर पर अक्षय कुमार का कहना है कि सभी को अधिकार है कि वो जब चाहें अपनी फिल्में रिलीज करें। मुझे इससे खुशी है।पैडमैन का ट्रेलर...
इन दो बड़ी फिल्मों के एक साथ रिलीज को देखते हुए नीरज पांडेय ने अपनी फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। अब इसे 9 फरवरी 2018 को रिलीज किया जाएगा।