कमाई के मामले में 'पद्मावत' का तूफान बरकरार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 2, 2018 12:15 PM2018-02-02T12:15:03+5:302018-02-02T12:20:00+5:30

भंसाली प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करने वाले वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के अनुसार, "पद्मावत का 31 जनवरी तक कुल कलेक्शन 155.5 करोड़ रुपये था।

padmavat box office collection: sanjay lela bhansali film enter in 150 crore | कमाई के मामले में 'पद्मावत' का तूफान बरकरार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

कमाई के मामले में 'पद्मावत' का तूफान बरकरार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

तमाम विरोधों और कई राज्यों में रिलीज नहीं होने के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने भारत में अपने शुरुआती सप्ताह में 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद अपने शुरुआती सप्ताहांत में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

भंसाली प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करने वाले वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के अनुसार, "पद्मावत का 31 जनवरी तक कुल कलेक्शन 155.5 करोड़ रुपये था। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, "'पद्मावत' लगातार आगे बढ़ रही है। इसने 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।"

फिल्म 16वीं शताब्दी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित है। इस फिल्म का श्री राजपूत करणी सेना ने देशभर में यह कहकर विरोध किया था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और राजपूत समुदाय के सम्मान को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है।


करणी सेना के विरोध प्रदर्शन और हिंसा की वजह से, फिल्म राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ थियेटर में भी फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। इस फिल्म के संबंध में लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी है। कुछ ने इसके दृश्यों और शानदार अभिनय की प्रशंसा की है, कुछ ने जौहर के महिममांडन की आलोचना की है। वहीं कुछ ने अलाउद्दीन खिलजी को राक्षस जैसा दिखाने की आलोचना की है।

Web Title: padmavat box office collection: sanjay lela bhansali film enter in 150 crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे