लाइव न्यूज़ :

ये 5 बातें जानने के बाद पैडमैन का ट्रेलर दो बार और देखने का मन करेगा

By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 15, 2017 17:14 IST

महिलाओं के पीरिएड्स जैसे संवेदनशील विषय को निर्देशक आर. बल्कि ने पूरी संवेदनशीलता से परोसा है

Open in App

'सुपरहीरो है ये पगला' टैगलाइन के साथ पैडमैन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर इस फिल्म को देखकर चेहरे पर खुद-ब-खुद एक मुस्कान तारी हो जाती है। 2 मिनट 25 सेकेंड के इस मजेदार ट्रेलर में आप हंसते-मुस्कुराते हुए भी कुछ सीन पर ठहर जाते हैं। सोचते हैं। फिर आगे बढ़ते हैं। निर्देशक आर बल्कि ने सैनेटरी पैड जैसे विषय को बड़ी संवेदनशीलता के साथ परोसा है।

यह फिल्म असल जिंदगी के अरुणाचलम मुरुगनंदम से प्रेरित है। मुरुगनंदनम वो शख्स हैं जिन्होंने भारत में सस्ते सैनेटरी नैपकिन के लिए क्रांतिकारी काम किया है। मुरुगनंदनम बड़े गर्व के साथ मज़ेदार लहजे में कहते पाए जाते हैं कि वो दुनिया के पहले ऐसे मर्द हैं जिसने सैनेटरी पैड पहना। कुछ ऐसा ही पैडमैन के ट्रेलर में अक्षय कुमार भी करते दिखाई देते हैं।

सीन-1: अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज में पैडमैन का इंट्रो

'अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडर मैन है... लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है।' जब अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज के साथ पैडमैन का ट्रेलर शुरू होता है तो आप खुद-ब-खुद पैडमैन को लेकर उत्साहित हो जाते हैं। स्पाइडरमैन, सुपरमैन और बैटमैन के पास दिव्य शक्तियां हैं लेकिन इस पैडमैन के पास क्या है? इस पैडमैन की शक्ति असल जिंदगी में हजारों लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। ये पैडमैन सैनेटरी पैड बनाता है।

सीन-2: राधिका आप्टे की आंखों में छलकता आधी आबादी का दर्द

एक सीन में प्याज काटते हुए राधिका आप्टे की आंख से आंसू छलक रहे हैं। वो बोलती है, 'हम औरतों के लिए बीमारी से मरना शर्म के साथ जीने से बेहतर है।' राधिका की इस बात पर भले ही आपको गुस्सा आए लेकिन छोटे शहरों में आज भी यही सच्चाई है। पत्नी के इस तर्क पर गुस्साए अक्षय कुमार का जवाब होता है 'शरम को पकड़े बीमारी के नाले में गिर जाओ सब।'

सीन-3: पीरिएड्स का टैबू तोड़ना है जरूरी

अक्षय कुमार फिल्म के एक सीन में अपनी बहन को सैनेटरी पैड देता है। उसकी बहन गुस्साते हुए कहती है कि बहनों को कोई ऐसी चीज़ देता है क्या? अक्षय कुमार बोलता है, 'नहीं देता लेकिन देना चाहिए। राखी बांधी थी ना। तो रक्षा का वचन निभा रहा था।' पीएड्स का टैबू तोड़ता अक्षय कुमार ये डॉयलॉग हम सबका दिल जीत लेता है।

सीन-4: पैडमैन उड़ना छोड़कर धरती पर क्या कर रहा है

ट्रेलर के एक सीन में हताश-निराश अक्षय कुमार बैठा होता है तभी सोनम कपूर की एंट्री होती है। इसी के साथ ही ट्रेलर का भी पेस बदल जाता है। सैनेटरी पैड बनाते और स्कूली लड़कियों को मुफ्त पैड बांटते हुए सीन एक खुशी सी दे जाते हैं। लड़कियां शरमा रही हैं। उनके चेहरे पर एक टैबू टूटने की शुरुआती खुशी है। 

सीन-5: आत्मविश्वास से लबरेज अक्षय का सेशन

अक्षय कुमार फिल्म के अलग-अलग सीन में कुछ लोगों को संबोधित कर रहा है। उस दौरान उनके चेहरा का आत्मविश्वास देखने लायक है। वो चलताऊ ‌अंग्रेजी में कहते हैं, 'आई नॉट स्टडी आईआईटी, बट आईआईटी स्टडी मी। गिविंग मी अवार्ड' उसके बाद महिलाओं के दर्द को महसूस करता डायलॉग आता है और फिल्म का जिस्ट दे जाता है, 'इफ ब्लडी मेन हैव हॉफ ऑवर ब्लीडिंग लाइक विमेन, दे स्ट्रेट डाई'।

पैडमैन 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है। यहां देखिए पूरा ट्रेलर...

टॅग्स :पैडमैनअक्षय कुमारराधिका आप्टेसोनम कपूर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीरिव्यू: नवाज की लाख कोशिशों के बावजूद समझ नहीं आई 'मॉनसून शूटआउट'

बॉलीवुड चुस्कीइंतजार खत्म- अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया