25 जनवरी को फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्म पर विवाद खत्म होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही राजस्थान, गुजरात समेत कई जगहों पर लोग हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं। राजस्थान, गुजरात से उठा ये प्रदर्शन अब गुडगांव तक पहुंच गया है। हिंसक भीड़ ने स्कूल बस पर हमला कर दिया है।
फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर 2 अलग-अलग ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में वो लिखते हैं- 'अगर सारी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट मिलकर एक फिल्म रिलीज नहीं करा सकते और सेफ्ली रन नहीं करा सकते तो कैसे आएगा निवेश? इसमें तो लोकल इंवेस्टर भी इंवेस्ट करने में संकोच करेंगे।'
गुडगांव में स्कूली बस पर हुए हमले पर ट्वीट करते हुए केजरीवाल लिखते हैं-'ये बहुत शर्मनाक है। सबसे बुरा तो ये है कि सरकारें अपनी नाकामी के कारण इसको बढ़ाव दे रही हैं।'
पद्मावत पर सरकार के खिलाफ दिल्ली सीएम के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। एमएलए अंबानी अकाउंट ने केजरीवाल को बैक टू बैक तीन-चार रिफ्लाई किया है। जिसमें वो लिखते हैं-' सही है सर। आपको तो अभी रिव्यू देना है।'
राम जेठमलानी अकांउट से लिखा गया है- 'भाई तू दिल्ली देख।'
वहीं कृष्णा नाम के एक यूजर ने लिखा है- 'दिल्ली तो संभलती नहीं है, चले हैं ज्ञान देने।'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर पिछले कई महीनों से विवाद मचा हुआ है। राजपूत करणी सेना ने सबसे पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली की पिटाई की थी। उसके बाद से लगातार फिल्म रिलीज पर रोक लगाने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सेंसर बोर्ड से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फिल्म रिलीज की अनुमति दी लेकिन करणी सेना कानून का मखौल उड़ाते हुए लगातार रिलीज का विरोध कर रही है।