पद्मावत: संजय लीला भंसाली ने सपने में भी नहीं सोचा होगा पहले वीकेंड पर विदेशों में इतना कमा लेगी फिल्म

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: January 29, 2018 17:24 IST2018-01-29T13:59:41+5:302018-01-29T17:24:08+5:30

यह सुनने में अविश्सनीय लगता है, लेकिन सच में पद्मावत ने मात्र पहले वीकेंड पर ऑस्ट्रेलिया में इतनी कमाई की है जितनी दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान लाइफटाइम में नहीं कर पाईं।

Padmaavat first weekend collection has crossed lifetime biz of Dilwale, Bajirao Mastani, Sultan, Tiger Zinda Hai, Bajrangi Bhaijaan | पद्मावत: संजय लीला भंसाली ने सपने में भी नहीं सोचा होगा पहले वीकेंड पर विदेशों में इतना कमा लेगी फिल्म

पद्मावत: संजय लीला भंसाली ने सपने में भी नहीं सोचा होगा पहले वीकेंड पर विदेशों में इतना कमा लेगी फिल्म

संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने पहले वीकेंड पर ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। विदेशों में भारतीय फिल्मों की विश्वसनीय जानकारी जारी करने वाले पोर्टल रेनट्रेक के मुताबिक पद्मावत ने पहले वीकेंड में दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान की लाइफटाइम कमाई को पार कर दिया है। अभी इसकी कमाई जारी है। उम्मीद किया जा रहा है कि वह जल्द ही धूम 3 की कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के हवाले से जारी किए गए रेनट्रेक के आंकड़ों के मुताबिक पद्मावत ने ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार की कमाई 7.04 करोड़  की कमाई कर ली है। जबकि यूके-आयरलैंड में पद्मावत की कमाई 4.82 करोड़ पार कर गई है।



नॉर्थ अमेरिका में पद्मावत ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

संजय लीला भंसाली ने नॉर्थ अमेरिका में जबर्दस्त साख बना ली है। ऐसा इससे जाहिर होता है कि पद्मावत ने नॉर्थ अमेरिका में अब तक का किसी एक दिन में की गई किसी हिन्दी फिल्म की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पद्मावत ने नॉर्थ अमेरिका में पीके, दंगल, धूम 3, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों पर भारी पड़ रही है। नॉर्थ अमेरिका में शनिवार तक पद्मावत की कमाई 22.18 करोड़ पहुंच गई है।



पद्मावत शाहिद कपूर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी

शाहिद कपूर की जिंदगी में पद्मावत एक और खुशी जोड़ सकती है। अभी तक शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म कॅरियर में 100 करोड़ी फिल्म देने का स्वाद नहीं चखा है। लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब शाहिद कपूर की कोई फिल्म 100 करोड़ क्लब में शमिल होने जा रही है।


इसे भी पढ़ेंः पद्मावत ने रिलीज से पहले ही कमाए 150 करोड़

अपवाद है पद्मावत की कमाई का उतार-चढ़ाव

तरण आदर्श के मुताब‌िक पद्मावत ने शुक्रवार को 19 करोड़ कमाई ‌थी। इसके बाद शुक्रवार को इसने उम्मद से ज्यादा 32 करोड़ की कमाई थी। इसे अब तक की फिल्मों की कमाई की उतार-चढ़ाव में अपवाद माना जा रहा है। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने फिर से 27 करोड़ की कमाई कर के सबको चौंका दिया है। अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 83 करोड़ का व्यापार कर चुकी है। माना जा रहा है रविवार को फिल्म को 100 करोड़ पार कर गई होगी।


पद्मावत का बजट

फिल्मों के बजट को लेकर विश्वसनीय आंकड़े रखने वाले वेब पोर्टल बॉलीमूवीरिव्यूज डॉट कॉम के मुताबिक पद्मावत का कुल बजट 200 करोड़ रुपये है। इसमें 180 करोड़ फिल्म बनाने में खर्च हुए हैं। जबकि इसके प्रिंट और विज्ञापन में 20 करोड़ की लागत लगी हुई है।

पद्मावट हिट या फ्लॉप

बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया पर मिले आंकड़ों और फिल्म व्यापार पंडितों के अनुसार पद्मावत अगर सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियों से 200 करोड़ कमाती है तो यह हिट की श्रेणी में रखी जाएगी।

राइट्स बेचकर 150 करोड़ कमा चुकी है पद्मावत

पद्मावत ने अमेजन प्राइम पर अपने डिजिटल राइट बेचकर 25 करोड़ जुटा लिए थे। सेटेलाइट राइट्स से पद्मावत को 75 करोड़ मिल चुके हैं। जबकि फिल्म ने ओवरसीज राइट्स का 50 करोड़ में करार किया था। इस लिहाज से देखें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 150 करोड़ कमा लिए थे। लेकिन फिल्म के हिट और फ्लॉप होने की कसौटी उसकी सिनेमाघरों से हुई कमाई को ही माना जाता है।

Web Title: Padmaavat first weekend collection has crossed lifetime biz of Dilwale, Bajirao Mastani, Sultan, Tiger Zinda Hai, Bajrangi Bhaijaan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे