संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन भी धमाकेदार कमाई की। इस फिल्म ने केवल आठ दिनों में 166. 5 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि अगर ये फिल्म सभी राज्यों में रिलीज हो जाती तो पहले हफ्ते ही 200 करोड़ कमाई कर लेती। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि ये फिल्म विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है। पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और अदिति राव हैदरी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म मध्यकालीन कवि मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य पद्मावत पर आधारित है। फिल्म में दिल्ली की सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) चित्तौड़ की रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) को हासिल करने के लिए उनके राज्य पर चढ़ाई कर देता है। चित्तौड़ के राजा रतन सिंह (शाहिद कपूर) युद्ध में मारे जाते हैं। रानी पद्मावती खिलजी से बचने के लिए जौहर करके प्राण त्याग देती हैं।
बता दें कि पद्मावत का बजट करीब 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके अलावा करीब 20 करोड़ रुपये इसके प्रमोशन में खर्च हुए हैं। फिल्म के निर्माता इसके डिजिटल राइट्स बेचकर 25 करोड़ रुपये कमा चुकी है। पद्मावत के सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ रुपये में बिके हैं। विदेश में रिलीज के लिए पद्मावत ने 50 करोड़ रुपये का सौदा किया है। इस तरह ये फिल्म रिलीज से पहले ही 150 करोड़ और रिलीज के पहले दो दिनों की कमायी मिलाकर अब तक 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि अगर पद्मावत की कमाई ऐसी ही दूसरे हफ्ते भी जारी रही तो ये संजय लीला भंसाली की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है।