लाइव न्यूज़ :

Oscars 2025 Winners List: 97वें अकादमी पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची?, दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ रेस से बाहर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 3, 2025 11:06 IST

Oscars 2025 Winners List Live: "अनोरा" के लिए सीन बेकर की पटकथा रविवार के अकादमी पुरस्कारों में एक और विजेता रही। उन्होंने संपादन पुरस्कार भी जीता।

Open in App
ठळक मुद्देOscars 2025 Winners List Live: किरेन कल्किन ने ‘द रियल पेन’ में दमदार भूमिका निभाकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता।Oscars 2025 Winners List Live: पॉल टैज़वेल "विकेड" में अपने काम के लिए पोशाक डिजाइन के लिए ऑस्कर जीतने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बने।Oscars 2025 Winners List Live:लघु फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई।

Oscars 2025 Winners List Live: सीन बेकर के निर्देशन में बनी और एक यौन कर्मी के जीवन पर आधारित ‘रोमांटिक कॉमेडी’ फिल्म ‘अनोरा’ को रविवार को आयोजित 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। कान फिल्मोत्सव में भी पाल्म डी'ओर पुरस्कार जीत चुकी ‘अनोरा’ ऐसी यौन कर्मी की कहानी को बयान करती है जिसका विवाह एक रूसी कुलीन वर्ग के युवक के साथ होता है। इस फिल्म को मात्र 60 लाख अमेरिकी डॉलर की लागत से बनाया गया है।

‘अनोरा’ ने ‘विकेड’, ‘ड्यून: पार्ट टू’, ‘द ब्रूटलिस्ट’, ‘ए कम्प्लीट अननोन’, कॉन्क्लेव, ‘एमिलिया पेरेज’, ‘आई एम स्टिल हियर’, ‘निकेल बॉयज़’ और ‘द सब्सटेंस’ को हराकर पुरस्कार जीता। रविवार को व्यक्तिगत रूप से चार ऑस्कर जीतकर बेकर ने वॉल्ट डिज्नी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1954 में चार अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑस्कर जीता था।

बेकर ने डॉल्बी थिएटर के मंच से चिल्लाकर कहा, “स्वतंत्र फिल्में अमर रहें!” ‘द पियानिस्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के 22 साल बाद एड्रियन ब्रॉडी ने इस बार ‘द ब्रूटलिस्ट’ में दमदार भूमिका निभाकर एक बार फिर यह पुरस्कार अपने नाम किया। मिकी मैडिसन ने ‘अनोरा’ में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

सीन बेकर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणी में भी पुरस्कार जीते। बेकर ने कहा, ‘‘हमें फिल्मों से प्यार कहां से हुआ? सिनेमाघर में...। फिल्म निर्माता, बड़े पर्दे के लिए फिल्में बनाते रहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यौन कर्मी समुदाय को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अपनी कहानियां साझा कीं।...’’

अभिनेत्री जो सलदाना ने 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और किरेन कल्किन ने ‘द रियल पेन’ में दमदार भूमिका निभाकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता। सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन श्रेणी में ‘फ्लो’ ने पुरस्कार जीता। ‘विकेड’ ने सर्वश्रेष्ठ ‘कॉस्ट्यूम डिजाइन’ और सर्वश्रेष्ठ ‘प्रोडक्शन डिजाइन’ के पुरस्कार अपने नाम किए।

सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल का पुरस्कार ‘द सब्सटेंस’ को मिला। ‘ड्यून: पार्ट टू’ को ‘विजुअल इफेक्टर और ‘साउंड’ दोनों के लिए पुरस्कार मिला। ‘विस्टाविजन’ में फिल्माई गई ‘द ब्रूटलिस्ट’ को उसकी ‘सिनेमैटोग्राफी’ के लिए पुरस्कार मिला। दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को पुरस्कृत किया गया है। विक्टोरिया वार्मरडैम ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है।

‘अनुजा’ लघु फिल्म ऑस्कर की दौड़ से हुई बाहर, डट फिल्म ने जीता पुरस्कार

दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की फिल्म को पुरस्कृत किया गया है। ‘अनुजा’ सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार की दौड़ में शामिल थी लेकिन इस श्रेणी में डट भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को पुरस्कृत किया गया है।

विक्टोरिया वार्मरडैम ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है। एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित ‘अनुजा’ नौ साल की एक प्रतिभाशाली अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी शिक्षा और फैक्टरी में काम करने के बीच किसी एक का चयन करना पड़ता है। यह एक ऐसा फैसला है जो उसके और उसकी बहन के भविष्य को आकार देगा।

इसमें सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं। ‘अनुजा’ का फिलहाल नेटफ्लिक्स पर प्रसारण हो रहा है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली गुनीत मोंगा और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस हैं तथा हॉलीवुड अभिनेत्री-लेखिका मिंडी कलिंग निर्माता हैं।

इसका निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है। इसके अलावा इसके निर्माताओं में शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स शामिल है। 97वें अकादमी अवॉर्ड्स का वितरण अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया है और इसका प्रसारण ‘जियोहॉटस्टार’ और टीवी चैनल ‘स्टार प्लस’ पर किया गया है।

पुरस्कार समारोह के मेजबान कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी में लोगों का अभिवादन कर हिंदी भाषियों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार, वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि नाश्ते के साथ वे ऑस्कर समारोह देख रहे हैं।’’

टॅग्स :ऑस्कर अवार्डअमेरिकादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू