Oscars 2022 full list of nominations: 'जय भीम' और 'मराक्कर' लिस्ट से बाहर, देखें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम

By रुस्तम राणा | Published: February 8, 2022 09:00 PM2022-02-08T21:00:03+5:302022-02-08T21:04:39+5:30

94वें अकादमी पुरस्कारों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद विजेताओं का ऐलान 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में किया जाएगा।

Oscars 2022 full list of nominations jai Bhim gets out of the list | Oscars 2022 full list of nominations: 'जय भीम' और 'मराक्कर' लिस्ट से बाहर, देखें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम

Oscars 2022 full list of nominations: 'जय भीम' और 'मराक्कर' लिस्ट से बाहर, देखें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम

Highlights 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में किया जाएगा विजेताओं का ऐलानऑस्कर 2022 के लिए दुनिया भर से आई 276 फिल्मों के नाम शामिल थे

ऑस्कर 2022 के लिए नामांकन की पूरी लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इसकी घोषणा मंगलवार को ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन द्वारा लाइवस्ट्रीम के माध्यम से की गई। 94वें अकादमी पुरस्कारों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद विजेताओं का ऐलान 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में किया जाएगा।

दरअसल, मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर सूर्या की 'जय भीम' और मोहनलाल की 'मराक्कर' को लेकर फैन्स के बीच चर्चा थी कि साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की ये फिल्में नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना सकती हैं। हालांकि, ये दोनों फिल्में नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं। वहीं 'द पावर ऑफ द डॉग', 'बेलफास्ट' और 'द वेस्ट साइड स्टोरी' ने अलग-अलग कैटिगरी में कई नॉमिनेशंस में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

जेसिका चेस्टेन (The Eyes of Tammy Faye)

ओलिविया कोलमैन (The Lost Daughter)

पेनेलोपे क्रूज (Parallel Mothers)

निकोल किडमैन (Being the Ricardos)

क्रिस्टन स्टीवर्ट (Spencer)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

जेवियर बार्डेम  (Being the Ricardos)

बेनेडिक्ट कम्बरबैच (The Power of the Dog)

एंड्रयू गारफील्ड (Tick, Tick … Boom!)

विल स्मिथ (King Richard)

डेनजेल वॉशिंगटन (The Tragedy of Macbeth)

बेस्ट फिल्म

बेलफास्ट, कोडा, डोन्ट लुक अप, ड्राइव माय कार, ड्यून, किंग रिचर्ड, लीकोरिस पिज्जा, नाइटमेयर ऐले, द पावर ऑफ द डॉग, वेस्ट स्लाइड स्टोरी

बेस्ट डायरेक्टर

पॉल थॉमस एंडरसन (लीकोरिस पिज्जा), केनेथ ब्रनाघ (बेलफास्ट), जैन कैंपियन (द पावर ऑफ द डॉग), स्टीवन स्पीलबर्ग (वेस्ट स्लाइड स्टोरी), रुसुके हमागुची (ड्राइव माय कार)

बता दें कि ऑस्कर 2022 के लिए नॉमिनेशंस के लिए दुनिया भर से आई 276 फिल्मों के नाम शामिल थे, जिसमें भारतीय फिल्मों की तरफ से तमिल ड्रामा फिल्म 'जय भीम' दूसरी मलयालम ऐक्शन अडवेंचर फिल्म 'मराक्कर' भी शामिल थी।

फिल्म निर्माता ने इस बात की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की थी और लिखा था, 'हम ऑस्कर की रेस में हैं। 94वें अकैडमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन के लिए 276 फिल्मों को चुना है, जिसमें जय भीम ने एंट्री कर ली है।

Web Title: Oscars 2022 full list of nominations jai Bhim gets out of the list

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे